/ Nov 14, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
UTTARAKHAND BORDER SECURITY: उत्तराखंड में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए गृह सचिव शैलेश बगौली ने आज सचिवालय में प्रदेशभर के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों, सभी जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों के साथ विस्तृत समीक्षा बैठक की। बैठक में गृह सचिव ने स्पष्ट निर्देश दिए कि प्रदेश के सभी इलाकों में सतर्कता बढ़ाई जाए, विशेषकर बॉर्डर और संवेदनशील क्षेत्रों में किसी भी तरह की चूक न होने पाए। उन्होंने कहा कि अंतरराज्यीय सीमाओं पर लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाया जाए, और अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर भी विशेष सतर्कता बरती जाए, ताकि संदिग्ध गतिविधियों पर तुरंत रोक लग सके।

गृह सचिव ने राज्य के सभी बॉर्डर क्षेत्रों और अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर एएनपीआर (ANPR) कैमरे लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इन कैमरों से संदिग्ध वाहनों की पहचान, ट्रैकिंग और निगरानी अधिक प्रभावी होगी, जिससे सुरक्षा एजेंसियों की प्रतिक्रिया क्षमता और बेहतर बनेगी। साथ ही पर्यटन स्थलों पर चेकिंग अभियान को तेज करने और धार्मिक स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष फोकस रखने के निर्देश भी दिए गए। उन्होंने कहा कि इन स्थानों पर भीड़ अधिक होती है, इसलिए सुरक्षा में किसी प्रकार की कमी नहीं रहनी चाहिए।

बैठक में गृह सचिव ने शहरों और सभी संवेदनशील इलाकों में सीसीटीवी नेटवर्क को पूरी तरह सक्रिय रखने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी सरकारी कार्यालयों और उनके आसपास के इलाकों को भी सीसीटीवी निगरानी के दायरे में लाया जाए, ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि का तुरंत संज्ञान लिया जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए आवश्यक मैनपावर, आधुनिक टेक्नोलॉजी और अन्य संसाधनों की जरूरत होने पर तत्काल शासन और मुख्यालय को सूचना भेजी जाए, जिससे समय पर सहायता उपलब्ध कराई जा सके।

गृह सचिव ने कहा कि राज्यवासियों और प्रदेश में आने वाले पर्यटकों की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों से कहा कि सुरक्षा संबंधी सभी मानकों का ईमानदारी से पालन किया जाए और किसी भी परिस्थिति में लापरवाही न बरती जाए। बैठक में एडीजी अभिनव कुमार, एडीजी वी. मुर्गेशन समेत सभी जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक वर्चुअल माध्यम से जुड़े रहे और अपने-अपने क्षेत्रों की सुरक्षा तैयारियों की जानकारी साझा की।

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.