/ Oct 07, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
UTTARAKHAND SPORTS DEVELOPMENT: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को शासकीय आवास में खेल विभाग की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को राज्य में खेल अवसंरचना के सुदृढ़ीकरण और युवाओं को खेलों के प्रति और अधिक प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को राज्य में खेल संस्कृति को बढ़ाने के लिए कार्ययोजना तैयार करने को कहा और यह भी जोड़ा कि उत्तराखंड को खेलों के क्षेत्र में अग्रणी बनाने के लिए ठोस और दूरगामी प्रयास किए जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 38वें राष्ट्रीय खेलों के दौरान तैयार किए गए खेल अवसंरचना का नियमित रख-रखाव और उसके प्रभावी उपयोग पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि इन परिसंपत्तियों का अधिकतम उपयोग सुनिश्चित करने के लिए राज्यभर में नियमित खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाए। सीएम धामी ने कहा कि 39वें राष्ट्रीय खेलों की दृष्टिगत प्रदेश के खिलाड़ियों को और बेहतर प्रशिक्षण एवं संसाधन उपलब्ध कराए जाएं। उन्होंने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को समयबद्ध रूप से पुरस्कार, छात्रवृत्ति और बीमा सुरक्षा के लाभ सुनिश्चित किए जाने के निर्देश भी दिए।
मुख्यमंत्री धामी ने निर्देश दिए कि न्याय पंचायत स्तर से लेकर विधायक, सांसद एवं मुख्यमंत्री चैंपियनशिप ट्रॉफी जैसी प्रतियोगिताओं का भव्य आयोजन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत स्तर से लेकर बड़े स्तर तक प्रतियोगिताएं आयोजित करने से युवाओं में खेलों के प्रति उत्साह और भागीदारी को बल मिलेगा। सीएम ने हल्द्वानी में प्रस्तावित खेल विश्वविद्यालय तथा लोहाघाट में बनने वाले महिला स्पोर्ट्स कॉलेज की कार्यवाही में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इन संस्थानों के शीघ्र क्रियान्वयन से प्रदेश के खिलाड़ियों को उच्चस्तरीय प्रशिक्षण सुविधाएं मिलेंगी।
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि खेल एवं युवा कल्याण विभाग अग्निवीर भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं को भी आवश्यक सहयोग प्रदान करे। उन्होंने कहा कि खेलों के माध्यम से युवाओं की ऊर्जा को सही दिशा देना सरकार की प्राथमिकता है। बैठक में खेल मंत्री रेखा आर्या, उत्तराखंड राज्य स्तरीय खेल परिषद के उपाध्यक्ष हेमराज बिष्ट, प्रमुख सचिव आर.के. सुधांशु, विशेष प्रमुख सचिव खेल अमित सिन्हा, सचिव शैलेश बगौली, निदेशक खेल आशीष चौहान तथा खेल विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।(UTTARAKHAND SPORTS DEVELOPMENT)
केदारनाथ-हेमकुंड साहिब में सीजन की पहली बर्फबारी, मैदानी ईलाकों में बारिश से बढ़ी ठंडक
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.