/ Sep 25, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
RISHIKESH RAFTING: योग नगरी ऋषिकेश में रोमांचप्रिय पर्यटकों के लिए बड़ी खुशखबरी है। मानसून के बाद गंगा का जल स्तर सामान्य हो जाने के साथ ही 27 सितंबर से वाइट वॉटर राफ्टिंग का नया सीजन शुरू होने जा रहा है। हर साल हजारों पर्यटक यहां गंगा की तेज लहरों में साहसिक अनुभव लेने पहुंचते हैं और इस बार भी सीजन की शुरुआत के साथ स्थानीय पर्यटन को नई रफ्तार मिलने की उम्मीद है। राफ्टिंग का संचालन इस बार भी कौड़ियाला से मुनिकीरेती तक फैले इको टूरिज्म जोन के अंतर्गत किया जाएगा। यह जोन अपनी प्राकृतिक सुंदरता और सुरक्षित रास्तों के लिए प्रसिद्ध है।
पर्यटन विभाग की तकनीकी टीम और प्रशिक्षित गाइडों ने गंगा नदी में विस्तृत रेकी की। इस दौरान जल स्तर, धाराओं की तीव्रता और सुरक्षा मानकों का मूल्यांकन किया गया। जीएनआर (गंगा नदी राफ्टिंग) समिति ने सफल ट्रायल के बाद प्रशासन को सुरक्षित राफ्टिंग की रिपोर्ट सौंपी। इसके आधार पर सीजन शुरू करने की आधिकारिक मंजूरी दी गई। यह पूरी प्रक्रिया पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अनिवार्य मानी जाती है।
राफ्टिंग कंपनियों और गाइडों में नए सीजन को लेकर उत्साह का माहौल है। वे अपने उपकरणों की तैयारी और बुकिंग प्रक्रिया में जुट गए हैं। ऑनलाइन और ऑफलाइन बुकिंग्स पहले ही शुरू हो चुकी हैं। साहसिक खेल अधिकारी ने पुष्टि की है कि सभी कंपनियों को सुरक्षा प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करना होगा। इस सीजन से स्थानीय पर्यटन और अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
उत्तराखंड पेपर लीक मामला: असिस्टेंट प्रोफेसर निलंबित, पुलिसकर्मियों पर भी गिरी गाज
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.