/ Sep 23, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
KOLKATA RAINS: कोलकाता में 22 सितंबर की शाम से शुरू हुई मूसलाधार बारिश ने पूरे शहर को जलमग्न कर दिया। 23 सितंबर सुबह तक 24 घंटों में 247.5 मिमी बारिश दर्ज की गई। गरिया कमदहारी में सबसे ज्यादा 332 मिमी वर्षा हुई, जबकि मोमिनपुर में 234 मिमी, चिंगरीहाटा में 237 मिमी और धापा में 212 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। निचले इलाकों में तीन फीट तक पानी भर गया, जिससे लोगों की मुश्किलें बढ़ गईं और दुर्गा पूजा की तैयारियों पर भी असर पड़ा।
बारिश से सड़कों पर घुटनों से लेकर कमर तक पानी भर गया। इससे बड़े पैमाने पर ट्रैफिक जाम हुआ और कई वाहन पानी में डूब गए। हावड़ा ब्रिज के आसपास और चितपुर यार्ड में रेलवे ट्रैक जलमग्न हो गए, जिससे पूर्वी रेलवे की कई उपनगरीय ट्रेनों को शॉर्ट-टर्मिनेट या रद्द करना पड़ा। सियालदाह साउथ सेक्शन और सर्कुलर रेलवे लाइन पर सेवाएं पूरी तरह बंद कर दी गईं, जबकि नॉर्थ और मेन सेक्शन पर केवल सीमित सेवाएं चल रही हैं। हावड़ा और कोलकाता टर्मिनल स्टेशनों पर भी आंशिक व्यवधान देखने को मिला।
मेट्रो रेल सेवाएं भी भारी बारिश से प्रभावित हुईं। ब्लू लाइन के मध्य खंड में जलभराव के कारण शहीद खुदीराम मैदान तक सेवाएं निलंबित करनी पड़ीं। महानायक उत्तम कुमार और रवींद्र सरोवर स्टेशनों के बीच पानी भरने से यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए ट्रेनों को रोक दिया गया। फिलहाल दक्षिणेश्वर से मैदान तक ट्रंकेटेड सर्विस चलाई जा रही है। मेट्रो अधिकारी लगातार पंपिंग मशीनों से पानी निकालने का काम कर रहे हैं।
नेटाजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भी भारी बारिश का असर देखा गया। एप्रॉन क्षेत्र में पानी भरने के कारण इंडिगो और एयर इंडिया ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की। इंडिगो ने कहा कि कोलकाता से आने-जाने वाली कई उड़ानों में देरी या डायवर्जन संभव है, इसलिए यात्री अतिरिक्त समय लेकर यात्रा करें। हालांकि, फ्लाइट ऑपरेशंस सामान्य बनाए रखने के लिए पंपिंग मशीनें लगातार पानी निकाल रही हैं।
भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने बताया कि उत्तर-पूर्वी बंगाल की खाड़ी में बने लो प्रेशर एरिया के कारण दक्षिण बंगाल के कई जिलों में 23 और 24 सितंबर तक भारी बारिश हो सकती है। कोलकाता, हावड़ा, हुगली, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर सहित सात जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है, जबकि दक्षिण 24 परगना में ऑरेंज अलर्ट है। विभाग ने यह भी संभावना जताई कि 25 सितंबर के आसपास एक और लो प्रेशर सिस्टम बन सकता है, जिससे बारिश का सिलसिला और लंबा खिंच सकता है।
उत्तराखंड में पेपर लीक कांड, मोबाइल जैमर के बावजूद पेपर लीक ने उठाए गंभीर सवाल
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.