/ Sep 18, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
ADI KAILASH YATRA: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में स्थित पवित्र आदि कैलाश यात्रा का दूसरा चरण आज से आधिकारिक रूप से शुरू हो गया है। कुमाऊं मंडल विकास निगम (केएमवीएन) द्वारा आयोजित इस यात्रा के लिए बुकिंग पहले से ही शुरू हो गई थी। यात्रा के दूसरे चरण के पहले दिन 195 यात्री गुंजी के लिए रवाना हुए, जबकि लगभग 400 यात्री अभी धारचूला में इनर लाइन परमिट जारी होने का इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि यह यात्रा अक्टूबर माह के अंत तक जारी रहेगी, जिसमें श्रद्धालु आदि कैलाश पर्वत और ओम पर्वत के दिव्य दर्शन कर सकेंगे।
पहले चरण के दौरान मई-जून में लगभग 50 हजार श्रद्धालु शामिल हुए थे, लेकिन भारी वर्षा के कारण यात्रा को अस्थायी रूप से रोकना पड़ा। आमतौर पर यात्रा का दूसरा चरण मध्य सितंबर यानि 15 सितंबर से शुरू होना है, लेकिन इस बार लगातार खराब मौसम के कारण प्रशासन ने इनर लाइन परमिट जारी नहीं किए थे। अब सड़क मार्ग पूरी तरह बहाल हो चुका है और धारचूला आधार शिविर से जत्थों को गुंजी भेजा जा रहा है, जहां से आदि कैलाश के दर्शन संभव होते हैं।
यात्रा का दूसरा चरण यात्रियों की बढ़ती संख्या और टूर ऑपरेटरों की डिमांड को देखते हुए बुधवार से परमिट जारी करने की प्रक्रिया शुरू की गई। उप जिलाधिकारी मंजीत सिंह ने बताया कि पहले दिन 195 यात्रियों को परमिट जारी किए गए हैं। वहीं, कई यात्री जो 15 सितंबर से पहले धारचूला पहुंच गए थे, वे इनर लाइन छियालेक से नीचे गुंजी पहुंच चुके थे और कुछ नारायण आश्रम में रुके हुए थे। मौसम की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए परमिट एक साथ न देकर धीरे-धीरे जारी किए जा रहे हैं। गुरुवार और शुक्रवार को 200-200 परमिट जारी किए जाएंगे। यात्रा शुरू होने से श्रद्धालुओं के साथ-साथ स्थानीय पर्यटन कारोबारियों में भी खुशी की लहर है।
सीएम धामी ने मसूरी रोड और किमाड़ी क्षेत्र का किया निरीक्षण, राहत कार्यों को तेज करने के निर्देश
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.