/ Sep 18, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

आदि कैलाश यात्रा का दूसरा चरण आज से शुरू, अक्टूबर अंत तक चलेगी यात्रा

ADI KAILASH YATRA: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में स्थित पवित्र आदि कैलाश यात्रा का दूसरा चरण आज से आधिकारिक रूप से शुरू हो गया है। कुमाऊं मंडल विकास निगम (केएमवीएन) द्वारा आयोजित इस यात्रा के लिए बुकिंग पहले से ही शुरू हो गई थी। यात्रा के दूसरे चरण के पहले दिन 195 यात्री गुंजी के लिए रवाना हुए, जबकि लगभग 400 यात्री अभी धारचूला में इनर लाइन परमिट जारी होने का इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि यह यात्रा अक्टूबर माह के अंत तक जारी रहेगी, जिसमें श्रद्धालु आदि कैलाश पर्वत और ओम पर्वत के दिव्य दर्शन कर सकेंगे।

ADI KAILASH YATRA
ADI KAILASH YATRA

ADI KAILASH YATRA का दूसरा चरण

पहले चरण के दौरान मई-जून में लगभग 50 हजार श्रद्धालु शामिल हुए थे, लेकिन भारी वर्षा के कारण यात्रा को अस्थायी रूप से रोकना पड़ा। आमतौर पर यात्रा का दूसरा चरण मध्य सितंबर यानि 15 सितंबर से शुरू होना है, लेकिन इस बार लगातार खराब मौसम के कारण प्रशासन ने इनर लाइन परमिट जारी नहीं किए थे।  अब सड़क मार्ग पूरी तरह बहाल हो चुका है और धारचूला आधार शिविर से जत्थों को गुंजी भेजा जा रहा है, जहां से आदि कैलाश के दर्शन संभव होते हैं।

ADI KAILASH YATRA
ADI KAILASH YATRA

यात्रा का दूसरा चरण यात्रियों की बढ़ती संख्या और टूर ऑपरेटरों की डिमांड को देखते हुए बुधवार से परमिट जारी करने की प्रक्रिया शुरू की गई। उप जिलाधिकारी मंजीत सिंह ने बताया कि पहले दिन 195 यात्रियों को परमिट जारी किए गए हैं। वहीं, कई यात्री जो 15 सितंबर से पहले धारचूला पहुंच गए थे, वे इनर लाइन छियालेक से नीचे गुंजी पहुंच चुके थे और कुछ नारायण आश्रम में रुके हुए थे।  मौसम की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए परमिट एक साथ न देकर धीरे-धीरे जारी किए जा रहे हैं। गुरुवार और शुक्रवार को 200-200 परमिट जारी किए जाएंगे। यात्रा शुरू होने से श्रद्धालुओं के साथ-साथ स्थानीय पर्यटन कारोबारियों में भी खुशी की लहर है।

ADI KAILASH YATRA
ADI KAILASH YATRA

आदि कैलाश यात्रा

आदि कैलाश, जिसे छोटा कैलाश भी कहा जाता है, समुद्र तल से 6,310 मीटर ऊंचा है और भारत-तिब्बत सीमा के निकट स्थित है। हिंदू मान्यताओं के अनुसार, यह भगवान शिव का निवास स्थान है, और यहां की यात्रा आध्यात्मिक शांति प्रदान करती है। यात्रा के दौरान पार्वती सरोवर और गौरी कुंड जैसे पवित्र स्थलों का दर्शन भी शामिल है। 18 से 70 वर्ष के शारीरिक रूप से फिट व्यक्तियों को ही अनुमति दी जाती है, और मेडिकल जांच अनिवार्य है।
ADI KAILASH YATRA
ADI KAILASH YATRA
आदि कैलाश यात्रा सामान्यतः 7 से 10 दिन की होती है। इस दौरान श्रद्धालुओं को काली नदी के किनारे बसे ग्रामीण इलाकों और घने जंगलों से होकर गुजरना पड़ता है। यात्रा के दौरान पार्वती सरोवर और गौरी कुंड जैसे पवित्र स्थलों का भी दर्शन कराया जाता है। समुद्र तल से 6,310 मीटर की ऊंचाई पर स्थित आदि कैलाश को छोटा कैलाश भी कहा जाता है। हिंदू मान्यताओं के अनुसार यह भगवान शिव का निवास स्थान है और यहां की यात्रा से अद्भुत आध्यात्मिक शांति प्राप्त होती है।
DHAMI MUSSOORIE ROAD KIMADI
DHAMI MUSSOORIE ROAD KIMADI

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.