/ Sep 18, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
CHAMOLI NANDNAGAR CLOUDBURST: उत्तराखंड के चमोली जिले के नंदानगर क्षेत्र में बुधवार रात हुई मूसलाधार बारिश ने भीषण तबाही मचा दी। नगर पंचायत नंदानगर के कुन्तरी लगा फाली वार्ड में बादल फटने की घटना के बाद भारी मलबे और बाढ़ के पानी ने तबाही का ऐसा मंजर दिखाया कि छह मकान पूरी तरह नष्ट हो गए। खेत और पशुशालाएं भी इस आपदा की चपेट में आ गईं। प्रशासन के मुताबिक, कम से कम 10 लोग लापता बताए जा रहे हैं, जिनमें महिलाएं और बच्चे शामिल हैं।
जिला प्रशासन ने बताया कि लगभग 150 से 200 ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है। राहत की बात यह रही कि अब तक दो महिलाओं और एक बच्चे को मलबे से सुरक्षित निकाला गया है और उन्हें नंदा नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। घायलों को प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है। बादल फटने की घटना के तुरंत बाद राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF), राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF), स्थानीय पुलिस और राजस्व टीम मौके पर मौजूद हैं और लगातार लापता लोगों की तलाश कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी आईटी पार्क, देहरादून स्थित राज्य आपदा परिचालन केंद्र से प्रदेशभर में अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों में बचाव एवं राहत कार्यों को और अधिक गति प्रदान की जाए। आपदा की जानकारी मुख्यमंत्री ने सीधे जिलाधिकारी संदीप तिवारी से प्राप्त की। उन्होंने गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को तत्काल बेहतर इलाज के लिए एम्स ऋषिकेश एयर लिफ्ट करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री सुबह से ही आपदा परिचालन केंद्र और जिला प्रशासन से लगातार संपर्क में रहकर राहत और बचाव की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।
मुख्यमंत्री धामी ने अधिकारियों को आदेश दिया कि अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों में सड़क, पेयजल आपूर्ति, विद्युत व्यवस्था और नेटवर्क कनेक्टिविटी को शीघ्र बहाल किया जाए। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि आपदा प्रभावित परिवारों के लिए आश्रय स्थल, भोजन, स्वच्छ पेयजल और अन्य आवश्यक सुविधाओं की समुचित व्यवस्था की जाए। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि प्रभावित क्षेत्रों में पर्याप्त चिकित्सक और दवाइयों की उपलब्धता हर हाल में सुनिश्चित होनी चाहिए ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत चिकित्सा सहायता पहुंच सके। प्रशासन ने पहले ही बड़ी संख्या में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया है और अब राहत सामग्री वितरण पर फोकस किया जा रहा है।
चमोली में नंदानगर में बादल फटने से भारी तबाही, कई लोग लापता, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.