/ Aug 19, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
UTTARAKHAND ASSEMBLY MONSOON SESSION 2025: उत्तराखंड विधानसभा का चार दिवसीय मानसून सत्र मंगलवार से ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण (भराड़ीसैंण) में शुरू हो गया। सत्र की शुरुआत से ही विपक्षी दलों, खासकर कांग्रेस ने जोरदार हंगामा किया। कांग्रेस विधायकों ने वोट चोरी के मुद्दे को उठाते हुए सदन के वेल में उतरकर नारेबाजी की। विपक्ष की मांग थी कि इस पर तत्काल चर्चा कराई जाए। हंगामे की वजह से सदन की कार्यवाही पहले 15 मिनट के लिए और फिर दोपहर में शाम 4 बजे तक स्थगित करनी पड़ी।
शाम 4 बजे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वित्त मंत्री के रूप में सदन में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 5100 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश किया। इसके बाद विधानसभा की कार्यवाही बुधवार, 20 अगस्त तक स्थगित कर दी गई। विपक्ष का आरोप है कि सरकार वोट चोरी जैसे गंभीर मुद्दे पर चर्चा से बच रही है। साथ ही विपक्ष आपदा प्रबंधन और अन्य स्थानीय समस्याओं को भी उठाने की योजना बना रहा है, जिससे आने वाले दिनों में सत्र और भी हंगामेदार रहने के संकेत हैं।
मुख्यमंत्री धामी द्वारा पेश किए गए अनुपूरक बजट में अवस्थापना विकास, मुख्यमंत्री की घोषणाओं और नए कार्यों के लिए धन का आवंटन किया गया है। बजट में 1256.16 करोड़ रुपये पूंजीगत विकास के लिए रखे गए हैं। इसे राज्य के बुनियादी ढांचे को गति देने और आपदा प्रभावित क्षेत्रों के पुनर्वास में अहम माना जा रहा है। अनुपूरक बजट पेश करने से पहले मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि यह बजट राज्य के विकास और जनहित को ध्यान में रखकर लाया गया है। उन्होंने इसे उन लोकतंत्र सेनानियों को सम्मान देने वाला भी बताया, जिन्होंने आपातकाल के दौरान जेल और कष्ट सहे।
उपराष्ट्रपति चुनाव 2025: विपक्ष ने जस्टिस बी. सुदर्शन रेड्डी को बनाया उम्मीदवार
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.