/ Aug 14, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
UTTARAKHAND STF CYBER COMMANDO: उत्तराखंड एसटीएफ की साइबर क्राइम टीम ने एक बड़े अंतरराष्ट्रीय साइबर फ्रॉड का पर्दाफाश करते हुए नाइजीरिया के नागरिक को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। आरोपी करोड़ों रुपये की अंतरराष्ट्रीय पार्सल और सरकारी अधिकारी बनकर ठगी करने वाले गिरोह का मास्टरमाइंड है। यह कार्रवाई बीएनएसएस के तहत की गई और इससे देशभर में फैले अपराधियों के नेटवर्क की कड़ी खुलने की उम्मीद है।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान Colinus Ugochukwu Nwaemuka, निवासी IMO State, Nigeria, के रूप में हुई है। आरोपी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर लोगों को झांसे में लेता था। जांच में पता चला है कि आरोपी के बैंक खातों में कुछ ही महीनों में करोड़ों रुपये का लेन-देन हुआ है, और उसके खिलाफ देश के कई राज्यों में साइबर अपराध के मामले दर्ज हैं। उत्तराखंड की साइबर कमांडो टीम ने यह पहला बड़ा मामला सुलझाया है। ब्ता दें कि आने वाले समय में राज्य के 70 साइबर कमांडो को और उन्नत प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि साइबर अपराधों पर और कड़ा नियंत्रण किया जा सके।

जुलाई 2025 में देहरादून के एक पीड़ित ने शिकायत दर्ज कराई थी कि फेसबुक पर एक महिला ने खुद को एम्स्टर्डम स्थित एक नामी फार्मा कंपनी की सीनियर मैनेजर बताया और मित्रता कर विश्वास जीता। इसके बाद उसने नकली पार्सल भेजने का बहाना बनाया और Flota Logistics के नाम पर कस्टम स्कैनिंग, गोल्ड लाइसेंस, करेंसी कन्वर्ज़न, जीएसटी, बीमा और क्लियरेंस के नाम पर ऑनलाइन भुगतान करवाया। पीड़ित ने विभिन्न बैंक खातों में कई किस्तों में कुल ₹24,88,400 जमा कराए।

इसके बाद, कथित “राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा” अधिकारी और नकली पुलिसकर्मी बनकर आरोपी ने फर्जी केस निपटाने और नाम हटाने के नाम पर ₹4,10,250 और ऐंठ लिए। कुल मिलाकर पीड़ित से ₹28,98,650 की ठगी की गई। आरोपी फेसबुक पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर खुद को बड़ी अंतरराष्ट्रीय कंपनी का अधिकारी बताता था। पीड़ित से दोस्ती और विश्वास हासिल करने के बाद अंतरराष्ट्रीय पार्सल का झांसा देता। फर्जी पार्सल ट्रैकिंग वेबसाइट और नकली कस्टम एजेंटों के माध्यम से विभिन्न शुल्क की मांग करता। बाद में सरकारी अधिकारी और राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा अधिकारी बनकर और धन वसूलता।
इस दौरान कई फर्जी मोबाइल नंबर, बैंक खाते, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और डोमेन का इस्तेमाल करता। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने 15 मोबाइल फोन, 05 बैंक एटीएम कार्ड, 10 सिम कार्ड, 02 पासपोर्ट, 01 जियो वाईफाई डोंगल, 01 लैपटॉप और 01 पैन कार्ड बरामद किया है। इस सफलता में निरीक्षक आशीष गुसाई (Cyber Commando), उपनिरीक्षक हिम्मत सिंह, कांस्टेबल मोहित और कांस्टेबल सुधीष खत्री (Cyber Commando) की टीम शामिल रही।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ, नवनीत सिंह ने लोगों से अपील की है कि किसी भी अजनबी से सोशल मीडिया पर दोस्ती न करें, लालच में आकर व्यक्तिगत जानकारी या दस्तावेज साझा न करें, और फर्जी निवेश ऑफरों में पैसा न लगाएं। ऑनलाइन जॉब या निवेश करने से पहले पूरी तरह जांच करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। अगर आपके साथ वित्तीय साइबर अपराध होता है, तो तुरंत 1930 नंबर पर कॉल करें या नजदीकी साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन से संपर्क करें।

उत्तराखंड में जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख के लिए मतदान आज, शाम तक आएंगे नतीजे
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.