/ Aug 04, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
CM DHAMI ON RAIN ALERT: उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी वर्षा के मद्देनज़र मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज वर्चुअल बैठक के माध्यम से सभी जिलाधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि वे अपनी पूरी टीम के साथ ग्राउंड ज़ीरो पर रहकर हालात पर नजर बनाए रखें। उन्होंने स्पष्ट कहा कि किसी भी आपात स्थिति से प्रभावी रूप से निपटने के लिए प्रशासन को सतर्क रहना होगा। मुख्यमंत्री ने विशेष तौर पर यह सुनिश्चित करने को कहा कि अतिवृष्टि के कारण यदि कहीं सड़कें बाधित होती हैं, तो उन्हें शीघ्रता से सुचारु किया जाए ताकि लोगों को आवाजाही में परेशानी न हो।
बैठक में उन्होंने पेयजल और विद्युत लाइनों के क्षतिग्रस्त होने पर त्वरित मरम्मत और पुनर्स्थापना के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में संपर्क मार्ग बाधित होने की स्थिति में वैकल्पिक व्यवस्था तुरंत की जाए ताकि कोई गांव या बस्ती एकांत में न रह जाए। जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए सभी ज़िलों को पहले से ही आवश्यक तैयारी रखने को कहा गया है।मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि वर्षा के कारण फसलों को हुए नुकसान का शीघ्र आकलन किया जाए, ताकि प्रभावित किसानों को समय पर मुआवज़ा और सहायता दी जा सके।
इसके साथ ही जिलाधिकारियों को निर्देश दिए गए कि बारिश के बाद अवस्थापना विकास के सभी कार्यों को गति दी जाए। सड़कों, पुलों, नालियों और अन्य निर्माण कार्यों की गुणवत्ता और समयबद्धता पर विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता दोहराई गई। बैठक में प्रमुख सचिव आर.के. सुधांशु, आर. मीनाक्षी सुंदरम, सचिव शैलेश बगौली, विनय शंकर पांडेय, अपर पुलिस महानिदेशक ए.पी. अंशुमान, विशेष सचिव डॉ. पराग मधुकर धकाते, अपर सचिव बंशीधर तिवारी, वर्चुअल माध्यम से सचिव डॉ. पंकज कुमार पांडेय, कुमाऊँ आयुक्त दीपक रावत और सभी जिलाधिकारी शामिल रहे।
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन का निधन, 81 वर्ष की आयु में दिल्ली में ली अंतिम सांस
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.