/ Jul 18, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

दिल्ली के 20 से ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, छात्रों में दहशत, पुलिस जांच में जुटी

DELHI SCHOOLS BOMB THREAT: राजधानी दिल्ली में शुक्रवार सुबह उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब 20 से अधिक स्कूलों को ईमेल के ज़रिए बम से उड़ाने की धमकी मिली। इन धमकी भरे ईमेल्स के सामने आते ही स्कूलों में बच्चों, शिक्षकों और अभिभावकों के बीच हड़कंप मच गया। सभी प्रभावित स्कूलों को खाली करा लिया गया है और दिल्ली पुलिस के साथ बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वॉड और दमकल विभाग की टीमें तैनात कर दी गई हैं। अभी तक किसी भी स्कूल से कोई संदिग्ध वस्तु या विस्फोटक नहीं मिला है, लेकिन पुलिस पूरे मामले को गंभीरता से लेकर जांच में जुटी हुई है।

DELHI SCHOOLS BOMB THREAT
DELHI SCHOOLS BOMB THREAT

DELHI SCHOOLS BOMB THREAT: ईमेल से मिली धमकी 

इन ईमेल्स में बेहद हिंसक और डर फैलाने वाली भाषा का इस्तेमाल किया गया है, जिसमें दावा किया गया कि स्कूल परिसरों में कई विस्फोटक लगाए गए हैं। पुलिस की जानकारी के अनुसार, जिन स्कूलों को धमकी मिली है, उनमें पश्चिम विहार का रिचमंड ग्लोबल स्कूल, रोहिणी सेक्टर 3 स्थित अभिनव पब्लिक स्कूल, रोहिणी सेक्टर 24 का द सॉवरेन स्कूल, सिविल लाइंस स्थित सेंट जेवियर्स स्कूल और द्वारका का जीडी गोयनका स्कूल शामिल हैं। अन्य स्कूलों के नामों की पुष्टि की जा रही है।

DELHI SCHOOLS BOMB THREAT
DELHI SCHOOLS BOMB THREAT

एहतियात के तौर पर स्कूलों को तत्काल खाली कराया गया है और अभिभावकों को इसकी सूचना दे दी गई है। वहीं साइबर क्राइम यूनिट ईमेल भेजने के स्रोत की जांच कर रही है। अब तक की जांच से पता चला है कि ये मेल्स वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (VPN) और डार्क वेब के ज़रिए भेजे गए हैं, जिससे आरोपी की पहचान कर पाना कठिन हो गया है। इस सप्ताह यह चौथी बार है जब दिल्ली के स्कूलों को बम की धमकियां मिली हैं। इससे पहले मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को भी कई स्कूलों और एक कॉलेज को ऐसे ईमेल्स प्राप्त हुए थे, जिनमें सेंट थॉमस स्कूल, वसंत वैली स्कूल, मदर इंटरनेशनल और सेंट स्टीफंस कॉलेज जैसे प्रतिष्ठित संस्थान शामिल हैं।

ये भी पढिए-

TERRORIST ORGANIZATION TRF
TERRORIST ORGANIZATION TRF

अमेरिका ने TRF को आतंकी संगठन घोषित किया, पहलगाम हमले के बाद हुआ सख्त एक्शन

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.