/ Jul 17, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
SWACHH SURVEKSHAN AWARDS: देशभर में सफाई और नागरिक सहभागिता को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे केंद्र सरकार के स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। इस बार भी इंदौर ने बाज़ी मारते हुए लगातार आठवीं बार भारत के सबसे स्वच्छ शहर का खिताब हासिल कर लिया है। वहीं उत्तराखंड की राजधानी देहरादून ने उल्लेखनीय सुधार करते हुए इस बार राष्ट्रीय स्तर पर 62वीं रैंक हासिल की है, जो पिछले साल की तुलना में छह स्थान बेहतर है।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में आयोजित एक भव्य समारोह में स्वच्छता सर्वेक्षण के विजेताओं को सम्मानित किया। यह समारोह केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय की ओर से आयोजित किया गया था, जिसमें केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल और कई गणमान्य अधिकारी मौजूद रहे। इंदौर को इस बार स्वच्छता सर्वेक्षण 2024-25 की सुपर लीग में शामिल किया गया था। सुपर लीग में केवल वही 23 शहर रखे गए जो पिछले वर्षों में पहले, दूसरे या तीसरे स्थान पर रहे थे।
इंदौर ने इस चुनौतीपूर्ण प्रतिस्पर्धा में भी सर्वोच्च स्थान पाकर एक बार फिर खुद को ‘स्वच्छता की राजधानी’ के रूप में स्थापित किया है। इस वर्ष के सर्वेक्षण में 4,500 से अधिक शहरों को कवर किया गया, जिसमें सफाई, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, नागरिक सहभागिता और सेवा वितरण जैसे 10 मापदंडों और 54 संकेतकों के आधार पर मूल्यांकन किया गया। इस प्रक्रिया का मुख्य उद्देश्य स्वच्छता को केवल सरकारी दायित्व न मानकर नागरिकों की सहभागिता से जनांदोलन बनाना था।
वहीं देहरादून ने भी अपने सफाई प्रयासों से खुद को राष्ट्रीय पटल पर मज़बूती से स्थापित किया है। नगर निगम ने इस बार स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में 7614 अंक प्राप्त किए, जो पिछले वर्ष के 6579 अंकों की तुलना में 1000 से अधिक की वृद्धि है। इस उपलब्धि ने देहरादून को रैंकिंग में 62वें स्थान पर पहुंचा दिया है, जो 2023 में 68वें स्थान पर था। पिछले पांच वर्षों के आंकड़ों पर नज़र डालें तो देहरादून की सफाई रैंकिंग में निरंतर सुधार हुआ है। 2020 में 124वें स्थान से शुरू होकर 2021 में 82वां, 2022 में 69वां, 2023 में 68वां और अब 2024 में 62वां स्थान मिला है।
अहमदाबाद विमान हादसे की जांच जारी, जानिए अब तक क्या जानकारी सामने आई?
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.