/ Jul 15, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

वेस्टइंडीज ने बनाया टेस्ट क्रिकेट का दूसरा सबसे कम स्कोर, 7 बल्लेबाज खाता भी न खोल सके

TEST CRICKET LOWEST SCORES: क्रिकेट इतिहास में 15 जुलाई 2025 को वह तारीख बन गई, जब टेस्ट क्रिकेट में दूसरा सबसे कम स्कोर दर्ज किया गया। किंग्स्टन के सबीना पार्क में खेले गए तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज की टीम दूसरी पारी में सिर्फ 27 रन पर ढेर हो गई। यह आंकड़ा टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अब तक का दूसरा सबसे कम स्कोर है, जबकि वेस्टइंडीज के लिए यह उनका अब तक का सबसे शर्मनाक प्रदर्शन रहा। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 176 रनों से जीत दर्ज करते हुए फ्रैंक वॉरेल ट्रॉफी को 3-0 से अपने नाम कर लिया।

TEST CRICKET LOWEST SCORES
TEST CRICKET LOWEST SCORES

गुलाबी गेंद से खेले गए इस डे-नाइट टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 225 रन बनाए। इसके जवाब में वेस्टइंडीज की पहली पारी 143 रन पर सिमट गई। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 121 रन जोड़कर वेस्टइंडीज को जीत के लिए 204 रन का लक्ष्य दिया। लेकिन इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की पूरी टीम महज़ 14.3 ओवर में 27 रन पर ऑलआउट हो गई। पूरी पारी सिर्फ 87 गेंदों में सिमट गई, जो दर्शाता है कि बल्लेबाज़ किस कदर घबराए हुए थे और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ किस रफ्तार में थे।

TEST CRICKET LOWEST SCORES
TEST CRICKET LOWEST SCORES

इस ऐतिहासिक जीत के नायक बने मिचेल स्टार्क, जिन्होंने अपने 100वें टेस्ट मैच में शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 7.3 ओवर में सिर्फ 9 रन देकर 6 विकेट झटके। इस प्रदर्शन के साथ उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने 400 विकेट भी पूरे किए। स्टार्क को इस शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच और पूरी सीरीज में 15 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। स्टार्क के अलावा स्कॉट बोलैंड ने भी इतिहास रचते हुए सिर्फ 2 रन देकर 3 विकेट लिए, जिसमें उन्होंने लगातार तीन गेंदों पर जस्टिन ग्रीव्स (11 रन), शमार जोसेफ और जोमेल वारिकन को आउट कर अपनी पहली टेस्ट हैट्रिक पूरी की।

TEST CRICKET LOWEST SCORES
TEST CRICKET LOWEST SCORES

टेस्ट इतिहास में सबसे कम स्कोर का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के नाम है, जिसने 25 मार्च 1955 को ऑकलैंड के ईडन पार्क में इंग्लैंड के खिलाफ केवल 26 रन बनाए थे। दक्षिण अफ्रीका की टीम तीन बार (1896, 1924 और 1899) 30 या उससे कम स्कोर पर सिमट चुकी है। ऑस्ट्रेलिया की टीम भी 1902 और 1888 में ऐसे अनुभव से गुज़र चुकी है और भारत भी दिसंबर 2020 में एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 36 रन पर ऑलआउट होकर इस सूची में आठवें स्थान पर मौजूद है।

TEST CRICKET LOWEST SCORES
TEST CRICKET LOWEST SCORES

TEST CRICKET LOWEST SCORES: अब तक के 10 सबसे कम टीम स्कोर:

  1. न्यूजीलैंड – 26 रन, बनाम इंग्लैंड, 25 मार्च 1955, ईडन पार्क

  2. वेस्टइंडीज – 27 रन, बनाम ऑस्ट्रेलिया, 12 जुलाई 2025, सबीना पार्क

  3. दक्षिण अफ्रीका – 30 रन, बनाम इंग्लैंड, 13 फरवरी 1896, सेंट जॉर्ज पार्क

  4. दक्षिण अफ्रीका – 30 रन, बनाम इंग्लैंड, 14 जून 1924, एजबेस्टन

  5. दक्षिण अफ्रीका – 35 रन, बनाम इंग्लैंड, 1 अप्रैल 1899, न्यूलैंड्स

  6. ऑस्ट्रेलिया – 36 रन, बनाम इंग्लैंड, 29 मई 1902, एजबेस्टन

  7. दक्षिण अफ्रीका – 36 रन, बनाम ऑस्ट्रेलिया, 12 फरवरी 1932, मेलबर्न

  8. भारत – 36 रन, बनाम ऑस्ट्रेलिया, 17 दिसंबर 2020, एडिलेड ओवल

  9. आयरलैंड – 38 रन, बनाम इंग्लैंड, 24 जुलाई 2019, लॉर्ड्स

  10. ऑस्ट्रेलिया – 42 रन, बनाम इंग्लैंड, 10 फरवरी 1888, सिडनी क्रिकेट ग्राउंड

ये भी पढिए-

SAINA NEHWAL PARUPALLI KASHYAP
SAINA NEHWAL PARUPALLI KASHYAP

सात साल की शादी के बाद साइना नेहवाल और पारुपल्ली कश्यप ने लिया अलग होने का फैसला

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.