/ Jul 14, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
OPERATION KALNEMI: उत्तराखंड में उन लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू हो गई है जो साधु-संतों का वेश धारण कर भोले-भाले लोगों को ठगते हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर शुरू किए गए ‘ऑपरेशन कालनेमि’ के तहत अब तक प्रदेशभर में 100 से ज्यादा फर्जी साधु और ढोंगी बाबाओं को गिरफ्तार किया गया है। सरकार का कहना है कि देवभूमि उत्तराखंड में अब धार्मिक आस्था की आड़ में धोखा, फरेब या किसी भी तरह का छल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया है कि यह अभियान सनातन धर्म की गरिमा और समाज में आस्था की रक्षा के लिए चलाया जा रहा है। हाल के महीनों में कई जगहों से शिकायतें आई थीं कि कुछ असामाजिक तत्व साधु की पोशाक पहनकर महिलाओं, बुजुर्गों और श्रद्धालुओं से ठगी कर रहे हैं। बीते 13 जुलाई को देहरादून में 34, हरिद्वार में 45 और कुल मिलाकर अब तक 127 से अधिक फर्जी साधु पकड़े गए हैं। ऋषिकेश से 17 और सहसपुर से एक बांग्लादेशी नागरिक भी गिरफ्तार हुआ है, जो बाबा का भेष धरकर ठगी कर रहा था। पुलिस ने इनके पास से नकली ताबीज, धार्मिक प्रतीक चिन्ह और ठगी में इस्तेमाल होने वाला सामान बरामद किया है।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा है कि प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार और अपराध के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर सख्ती से काम कर रही है। हर दोषी के खिलाफ बिना देरी के कार्रवाई की जा रही है और शासन को पारदर्शिता, जवाबदेही और जनसेवा के सिद्धांतों पर आधारित किया गया है। ऑपरेशन कालनेमि के जरिए सरकार का यह भी संदेश है कि उत्तराखंड की पवित्र भूमि पर किसी भी तरह का पाखंड या ढोंग अब बर्दाश्त नहीं होगा।
सात साल की शादी के बाद साइना नेहवाल और पारुपल्ली कश्यप ने लिया अलग होने का फैसला
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.