/ Jul 14, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

सावन के पहले सोमवार पर आज बन रहा है ये शुभ संयोग, शिवालयों में उमड़ा आस्था का जनसैलाब

SAWAN SOMWAR 2025: सावन माह का पहला सोमवार उत्तराखंड के शिवालयों में आस्था और भक्ति की अनोखी तस्वीर लेकर आया। हरिद्वार, ऋषिकेश और देहरादून समेत प्रदेश भर के शिव मंदिरों में तड़के से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। मंदिरों के बाहर गंगाजल लिए कतारों में खड़े शिवभक्तों के चेहरों पर आस्था की चमक साफ़ झलक रही थी। “हर हर महादेव” और “बम बम भोले” के गगनभेदी जयघोषों ने वातावरण को पूरी तरह आध्यात्मिक बना दिया।

SAWAN SOMWAR 2025
SAWAN SOMWAR 2025

SAWAN SOMWAR 2025: गंगा घाटों पर कांवड़ियों का सैलाब

हरिद्वार में गंगा घाटों पर कांवड़ियों का ऐसा सैलाब देखने को मिला जिसने पिछले वर्षों के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए। हर की पौड़ी और आसपास के सभी प्रमुख घाटों पर लाखों श्रद्धालु गंगाजल लेने के लिए पहुंचे। उत्तराखंड पुलिस के अनुसार, इस बार कांवड़ यात्रा में अब तक की सबसे अधिक भीड़ देखी गई है। सुरक्षा व्यवस्था के लिए राज्यभर में 7,000 से अधिक पुलिसकर्मी, अर्धसैनिक बल, जल पुलिस, खुफिया एजेंसियां और आतंकवाद विरोधी दस्ते तैनात किए गए हैं। सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन के ज़रिए पूरे क्षेत्र पर निगरानी रखी जा रही है ताकि कोई भी असामान्य गतिविधि तुरंत पकड़ी जा सके।

SAWAN SOMWAR 2025
SAWAN SOMWAR 2025

आज बना रहा है ये खास संयोग

ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, सावन का यह पहला सोमवार सर्वार्थ सिद्धि योग और प्रीति योग जैसे शुभ संयोग लेकर आया है, जो पूजा-पाठ के लिए विशेष रूप से फलदायी माने जाते हैं। आज का पूजन मुहूर्त सुबह 1:02 बजे से लेकर रात 11:59 बजे तक है, हालांकि सुबह 11:26 से 11:42 तक भद्रा का प्रभाव रहेगा, जिसके दौरान जलाभिषेक से बचने की सलाह दी गई है। भक्तों से आग्रह किया गया है कि वे गंगाजल, बेलपत्र, दूध, शहद और सफेद फूलों से शिवलिंग का अभिषेक करें, जिससे उन्हें विशेष फल की प्राप्ति हो सके।

SAWAN SOMWAR 2025
SAWAN SOMWAR 2025

इस धार्मिक दिन को और भी विशेष बनाने वाला एक और संयोग यह है कि आज गजानन संकष्टी चतुर्थी भी है। भक्तों ने भगवान शिव के साथ-साथ गणेश जी की भी पूजा-अर्चना की। राज्य सरकार और प्रशासन की ओर से भी कांवड़ यात्रा और सावन सोमवार की भीड़ को ध्यान में रखते हुए व्यापक व्यवस्थाएं की गई हैं। उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और दिल्ली के प्रशासन ने मिलकर कांवड़ रूट पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था लागू की है। हरिद्वार और ऋषिकेश में मंदिरों के आसपास ट्रैफिक को नियंत्रित करने के लिए विशेष पुलिस बलों की तैनाती की गई है। श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए कई स्थानों पर स्कूल और कॉलेजों को बंद रखा गया है।

ये भी पढिए-

weather update

उत्तराखंड में बारिश का सिलसिला जारी, कई जिलों में स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.