/ May 26, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

रामनगर में बाघ का आतंक, लकड़ी लेने जंगल गए युवक को बनाया शिकार

RAMNAGAR TIGER ATTACK: उत्तराखंड के नैनीताल जिले के रामनगर क्षेत्र में एक बार फिर बाघ का आतंक देखने को मिला है। सोमवार सुबह तराई पश्चिमी वन क्षेत्र के सक्कनपुर गांव में बाघ ने एक युवक को अपना शिकार बना लिया। इस घटना के बाद पूरे गांव में डर और गुस्से का माहौल है। मृतक की पहचान 35 वर्षीय विनोद कुमार पुत्र जबर सिंह, निवासी सक्कनपुर पीरूमदारा के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, गांव में एक पारिवारिक शादी होने वाली थी, जिसके लिए विनोद अपने कुछ साथियों के साथ लकड़ी लेने जंगल गया था।

RAMNAGAR TIGER ATTACK
RAMNAGAR TIGER ATTACK

RAMNAGAR TIGER ATTACK: बाघ युवक को घसीटते हुए लगभग 100 मीटर अंदर जंगल में ले गया

लकड़ी लेने के दौरान जब सभी लोग सक्कनपुर क्षेत्र के पास स्थित कामदेवपुर गांव के जंगल के किनारे पहुंचे, तभी अचानक एक बाघ ने विनोद पर हमला कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बाघ ने विनोद को दबोच लिया और घसीटते हुए लगभग 100 मीटर अंदर जंगल में ले गया। उसके साथ मौजूद लोगों ने शोर मचाकर उसे बचाने की कोशिश की। शोर सुनकर बाघ विनोद को छोड़कर झाड़ियों में छिप गया। इसके बाद ग्रामीणों ने घायल विनोद को अस्पताल ले जाने की कोशिश की, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

RAMNAGAR TIGER ATTACK
RAMNAGAR TIGER ATTACK

घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। वन विभाग ने कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है और बाघ की गतिविधियों को लेकर उच्च अधिकारियों को जानकारी दी गई है। वन विभाग ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे अकेले या बिना सुरक्षा के जंगल की ओर न जाएं। साथ ही यह भरोसा भी दिलाया गया है कि आदमखोर बाघ को जल्द ही पकड़ने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। फिलहाल सक्कनपुर गांव और आसपास के इलाकों में भय और नाराज़गी का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक बाघ को पकड़ा नहीं जाता, तब तक वे खुद को सुरक्षित नहीं मान सकते।

ये भी पढिए-

MONSOON 2025
MONSOON 2025

तेजी से आगे बढ़ रहा मॉनसून, कई राज्यों में बाढ़ जैसे हालात, अलर्ट जारी

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.