/ May 12, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

उत्तराखंड में आज भी रहेगा बारिश का दौर जारी, जून में इस दिन तक मानसून आने की संभावना

UTTARAKHAND WEATHER FORECAST: उत्तराखंड में 12 मई 2025 को प्री-मानसून बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने जानकारी दी है कि प्रदेश के सभी 13 जिलों में आज हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है और कुछ स्थानों पर तेज बौछारें भी गिरने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. विक्रम सिंह ने बताया कि यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव के कारण हो रहा है, जिससे पूरे उत्तराखंड में बारिश का माहौल बना हुआ है।

UTTARAKHAND WEATHER
UTTARAKHAND WEATHER

आज देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, पिथौरागढ़, बागेश्वर, चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, टिहरी, पौड़ी, अल्मोड़ा, चंपावत और उधम सिंह नगर में आसमान में आंशिक बादल छाए रहेंगे। इन इलाकों में हल्की बूंदाबांदी से लेकर कुछ स्थानों पर तेज बारिश होने की संभावना है। पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं और गरज के साथ बिजली भी चमक सकती है।

Uttarakhand Weather
Uttarakhand Weather

UTTARAKHAND WEATHER FORECAST: मानसून 15 से 20 जून के बीच पहुंच सकता है

मौसम विभाग ने यह भी बताया कि इस बार मानसून केरल में 27 मई के आसपास दस्तक दे सकता है। इसके बाद सामान्य रूप से उत्तराखंड तक मानसून को पहुंचने में लगभग 20 दिन का समय लगता है। इस हिसाब से उत्तराखंड में मानसून 15 से 20 जून के बीच पहुंच सकता है, जो कि सामान्य समय (20 जून) के आसपास ही माना जाता है। इस वर्ष प्रदेश में मानसून के दौरान सामान्य से 10 से 20 प्रतिशत अधिक वर्षा होने का अनुमान भी जताया गया है।

UTTARAKHAND WEATHER ALERT
UTTARAKHAND WEATHER ALERT

इतना ही नहीं, इस साल गर्मियों में भी अब तक सामान्य से अधिक बारिश हुई है। एक मार्च से अब तक प्रदेश में सामान्य से 16 प्रतिशत अधिक वर्षा दर्ज की गई है। वहीं, एक मई से अब तक 94 प्रतिशत अधिक वर्षा हो चुकी है। आने वाले दिनों में प्री-मानसून बारिश और तेज हो सकती है। खासकर पर्वतीय क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ तेज बौछारों और हवाओं का सिलसिला जारी रहने की संभावना है। देहरादून में भी कहीं-कहीं बारिश की बौछारें देखने को मिल रही हैं।

ये भी पढिए-

HARIDWAR SUICIDE NEWS
HARIDWAR SUICIDE NEWS

हरिद्वार में वंदे भारत ट्रेन के आगे कूदकर महिला और पुरुष ने दी जान, पुलिस की जाँच जारी

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.