/ May 09, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
India Pakistan conflict: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के माहौल को देखते हुए चंडीगढ़ और अंबाला में हवाई हमले की चेतावनी जारी की गई है। इसके साथ ही राजस्थान के जैसलमेर जिले में भारत-पाक सीमा से सटे गांवों को खाली कराने का आदेश दिया गया है। यह कड़े कदम पाकिस्तान द्वारा 7 और 8 मई की रात किए गए ड्रोन और मिसाइल हमले के प्रयास के बाद उठाए गए हैं, जिन्हें भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया।
गुरुवार रात चंडीगढ़ में हवाई हमले की चेतावनी के बाद पूरे शहर में सायरन बजाए गए और तुरंत ब्लैकआउट लागू कर दिया गया। प्रशासन ने सभी नागरिकों को घरों में रहने और बालकनी या छत पर न जाने की सख्त हिदायत दी। सुरक्षा की स्थिति को ध्यान में रखते हुए चंडीगढ़ के शिक्षा विभाग ने 9 और 10 मई को सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है। अंबाला में भी सुरक्षा के तहत ड्रोन उड़ाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर उड़ानें रद्द कर दी गई हैं।
हालांकि शुक्रवार सुबह तक चंडीगढ़, मोहाली और लुधियाना में बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई, लेकिन लोगों से स्वैच्छिक रूप से ब्लैकआउट जारी रखने की अपील की गई है ताकि किसी भी आपात स्थिति से सुरक्षित रहा जा सके। राजस्थान के जैसलमेर जिले में सीमावर्ती गांवों को संभावित खतरे के मद्देनजर खाली कराया जा रहा है। स्थानीय प्रशासन ने इन गांवों के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए भोजन, आश्रय और दवाओं की पूरी व्यवस्था की है ताकि किसी तरह की परेशानी न हो।
जम्मू-कश्मीर के राजौरी और पुंछ जिलों में 8 मई की रात नियंत्रण रेखा के पास जोरदार विस्फोटों की आवाजें सुनी गईं। उसी रात सांबा जिले में सीमा सुरक्षा बल ने एक बड़े घुसपैठ के प्रयास को विफल कर दिया। इसके बाद शुक्रवार को यह जानकारी सामने आई कि जम्मू-कश्मीर में 7 आतंकवादियों को मार गिराया गया है। सुरक्षा एजेंसियां हालात पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं और केंद्र सरकार के निर्देश पर देश के कई संवेदनशील इलाकों में सतर्कता बढ़ा दी गई है। प्रशासन की ओर से लोगों से संयम बनाए रखने और अफवाहों से बचने की अपील की गई है।
भारत पाक तनाव के बीच BCCI ने उठाया बड़ा कदम, IPL 2025 हुआ स्थगित
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.