/ Apr 26, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
ANAND BARDHAN BADRINATH VISIT: उत्तराखंड के प्रसिद्ध तीर्थस्थल बदरीनाथ धाम में मास्टर प्लान के तहत चल रहे विकास कार्यों की प्रगति को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने धाम पहुँचकर निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया और समय पर कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। बदरीनाथ यात्रा 2025 के सफल आयोजन के लिए धाम में पेयजल, बिजली, शौचालय, सुरक्षा और मार्ग सुधार जैसे सभी जरूरी तैयारियां तेजी से पूरी की जा रही हैं।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने अराइवल प्लाजा, सिविक एमिनिटी सेंटर, बद्रीश व शेष नेत्र झील, रिवर फ्रंट और हॉस्पिटल का जायजा लिया। मुख्य सचिव ने कार्यदायी संस्था को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि सिविक एमिनिटी सेंटर, अराइवल प्लाजा और टूरिज्म मैनेजमेंट सेंटर का निर्माण कार्य मई महीने तक हर हाल में पूरा कर लिया जाए। इसके साथ ही उन्होंने हॉस्पिटल का निर्माण कार्य अगस्त तक पूर्ण कर उसे हैंडओवर करने के निर्देश दिए। रिवर फ्रंट के एफ और जी फेज के कार्यों को भी जल्द से जल्द पूरा करने को कहा।
धाम में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी विशेष ध्यान दिया गया है। पुलिस अधीक्षक ने जानकारी दी कि धाम में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। किसी भी आपदा की स्थिति से निपटने के लिए पुलिस के जवानों के साथ-साथ एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें भी धाम में तैनात की गई हैं। इस अवसर पर पर्यटन सचिव सचिन कुर्वे, उपजिलाधिकारी जोशीमठ सीएस वशिष्ट, अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी राजेश चन्द्रा, बीकेटीसी के सीईओ विजय थपलियाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अभिषेक गुप्ता, पीआईयू के सहायक अभियंता सन्नी पालीवाल सहित यात्रा प्रबंधन से जुड़े सभी अधिकारी मौजूद रहे।
सीएस आनंद बर्द्धन ने केदारनाथ धाम का किया निरीक्षण, चारधाम यात्रा तैयारियों का लिया जायजा
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.