/ Apr 24, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
KHOLI KA GANESH MOVIE: 18 अप्रैल को उत्तराखंडी फिल्म ‘खोली का गणेश’ सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई है। इस फिल्म को अविनाश ध्यानी ने लिखा, निर्देशित और निर्मित किया है। फिल्म में मुख्य भूमिकाएं शुभम सेमवाल और सुरुचि सकलानी ने निभाई हैं, जिन्होंने अपने अभिनय से दर्शकों को प्रभावित किया है। फिल्म में विनय जोशी ने संगीत और गीतों के ज़रिए अपनी अहम भूमिका निभाई है। इसके अलावा दीपक रावत, रश्मि नौटियाल, राजेश नौगाईं, गोकुल पंवार, श्वेता थपलियाल, सुशील रणकोटी और अरविंद पंवार जैसे कलाकारों ने भी फिल्म को मजबूत बनाया है। सिनेमैटोग्राफर रमेश सामंत हैं।
फिल्म की कहानी उत्तराखंड में आज भी मौजूद जातिगत भेदभाव पर आधारित है। इस सामाजिक कुरीति को फिल्म में संवेदनशील तरीके से दिखाया गया है, जिससे यह संदेश दिया गया है कि भले ही हम आधुनिक समय में जी रहे हैं, लेकिन कुछ पुरानी और गलत परंपराएं अब भी हमारे समाज में जिंदा हैं। फिल्म का संगीत अमित वी कपूर ने तैयार किया है और गीतों में आवाज़ दी है अमित खरे और प्रतीक्षा बमरारा ने। फिल्म की एडिटिंग का काम धनंजय ध्यानी ने संभाला है। यह फिल्म उत्तराखंड के जाखोल, चकराता और माकटी जैसे इलाकों में शूट की गई है, जिससे इसकी कहानी और भी सजीव लगती है।
फिल्म के निर्देशक अविनाश ध्यानी का कहना है कि फिल्म बनाना तो पहला कदम होता है, लेकिन असली चुनौती यह होती है कि उसे देशभर के दर्शकों तक कैसे पहुंचाया जाए। उन्होंने कहा कि अगर वितरक विकास जैन और जयवीर सिंह पंगाल का देशभर में समर्थन न होता, तो यह फिल्म उस मुकाम तक नहीं पहुंच पाती जिसकी वह हकदार है। अविनाश ध्यानी की टीम का यह प्रयास सिर्फ एक अच्छी फिल्म बनाने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह फिल्म समाज में मौजूद उन मुद्दों पर भी चर्चा की शुरुआत करती है, जिन पर अक्सर लोग चुप रहते हैं।
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.