/ Apr 18, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

भारतीय क्रिकेट टीम के कोचिंग स्टाफ में बड़ा फेरबदल, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी हार के बाद BCCI का एक्शन

ABHISHEK NAYAR: ऑस्ट्रेलिया में खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में भारतीय टीम की 1-3 से हार की चर्चाएं अभी तक भी खत्म होती नहीं दिख रही है। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है बीसीसीआई ने सख्त कदम उठाते हुए कोचिंग स्टाफ में बड़े बदलाव किए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सहायक कोच अभिषेक नायर को उनके पद से हटा दिया गया है। उनके साथ फील्डिंग कोच टी दिलीप और स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच सोहम देसाई को भी हटाया गया है। एक टीम मसाजर को भी बाहर कर दिया गया है। हालांकि बीसीसीआई की ओर से अब तक इन बदलावों को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

ABHISHEK NAYAR
ABHISHEK NAYAR

ABHISHEK NAYAR 8 महीने से टीम के साथ 

खबरों के अनुसार, बीसीसीआई ने हाल ही में एक नोटिस भेजा था जिसमें कहा गया था कि जो सपोर्ट स्टाफ तीन साल से ज्यादा समय से टीम के साथ हैं, उन्हें हटाया जा सकता है। इसी नीति के तहत दिलीप और सोहम को हटाया गया है। हालांकि नायर को हटाने का कारण ड्रेसिंग रूम में मची खलबली और लगातार खराब प्रदर्शन बताया जा रहा है। बता दें कि नायर को आठ महीने पहले ही टीम के साथ जोड़ा गया था और वे हेड कोच गौतम गंभीर के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स से आए थे।

ABHISHEK NAYAR
ABHISHEK NAYAR

किसी नए सपोर्ट स्टाफ का नाम नहीं

इन बड़े बदलावों के बाद अब फील्डिंग कोच की जिम्मेदारी रयान टेन डोशेटे संभालेंगे, जो पहले से ही सहायक कोच के रूप में टीम के साथ जुड़े हुए हैं। वहीं, स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच की जिम्मेदारी अब साउथ अफ्रीका के ट्रेनर एड्रियन ले रूक्स संभालेंगे, जो फिलहाल पंजाब किंग्स के साथ आईपीएल में काम कर रहे हैं। वे आईपीएल के बाद टीम इंडिया से जुड़ेंगे। एड्रियन पहले भी भारतीय टीम के साथ 2002-03 में काम कर चुके हैं और 2008 से 2019 तक केकेआर का भी हिस्सा रह चुके हैं।

ABHISHEK NAYAR
ABHISHEK NAYAR

कुल मिलाकर, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में हार और ड्रेसिंग रूम की उठा-पटक ने भारतीय क्रिकेट टीम के कोचिंग स्टाफ में बड़ा भूचाल ला दिया है। अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में यह बदलाव टीम को मजबूती देंगे या और नई चुनौतियों का कारण बनेंगे। हालाँकि बीच में टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब भी जीता था, जिसमें अभिषेक नायर, डोशेटे, मोर्ने मोर्कल, टी दिलीप बतौर सपोर्ट स्टाफ टीम में थे। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या बीसीसीआई नायर और दिलीप की जगह किसी नए कोच को नियुक्त करेगा या नहीं। हालांकि अब तक कोई नया नाम सामने नहीं आया है और पुराने सपोर्ट स्टाफ ही उनकी जिम्मेदारियां संभालेंगे।

ये भी पढिए-

ZAHEER KHAN SAGARIKA GHATGE
ZAHEER KHAN SAGARIKA GHATGE

जहीर खान और सागरिका घाटगे बने माता-पिता, बेटे का नाम रखा फतेहसिंह खान

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.