/ Apr 18, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
CS ANAND BARDHAN: आज सचिवालय में मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन (पीएम-एबीएचआईएम) और प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की समीक्षा की। बैठक में मुख्य सचिव ने अधिकारियों से इन योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली और योजनाओं के जल्द और प्रभावी संचालन के लिए कई निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने पीएम-एबीएचआईएम के तहत ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट, ज़िला एकीकृत सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रयोगशाला (डीआईपीएचएल) और क्रिटिकल केयर ब्लॉक की शीघ्र स्थापना के निर्देश दिए।
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि इन यूनिटों का निर्माण समयबद्ध तरीके से पूरा कर उन्हें जल्द से जल्द चालू किया जाए। इसके लिए एक कार्ययोजना तैयार करने के भी निर्देश दिए गए। उन्होंने यह भी कहा कि इन योजनाओं की निगरानी राज्य और जनपद स्तर पर की जाए और साप्ताहिक रूप से मुख्य चिकित्सा अधिकारियों द्वारा इनकी निगरानी की जाए। जिन यूनिटों का काम पूरा हो चुका है, उनके उपयोगिता प्रमाण पत्र को भारत सरकार को जल्द से जल्द भेजने को कहा गया।
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत लाभार्थियों के पंजीकरण पर जोर देते हुए मुख्य सचिव ने निर्देश दिया कि योजना के तहत लम्बित आवेदन पत्रों का शीघ्र निस्तारण किया जाए। मुख्य सचिव ने इस योजना के तहत हथकरघा और हस्तशिल्प उत्पादों को ई-कॉमर्स प्लेटफार्म के माध्यम से बेचने की सलाह दी और राज्य के उत्पादों के लिए अन्य प्रदेशों के यूनिटी मॉल में स्टॉल उपलब्ध कराने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। बैठक में प्रमुख सचिव आर. मीनाक्षी सुन्दरम, सचिव आर. राजेश कुमार, विनय शंकर पाण्डेय, अपर सचिव विजय कुमार जोगदण्डे और स्वाति भदौरिया सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
देहरादून में डेंगू ने दी दस्तक, स्वास्थ्य विभाग ने जारी की हेल्थ एडवाइजरी
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.