/ Apr 18, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
RETAIL INFLATION MARCH 2025: मार्च 2025 में भारत की खुदरा महंगाई दर घटकर 3.34% पर आ गई है, जो फरवरी 2025 में 3.61% थी। यह जानकारी सरकार द्वारा मंगलवार को जारी किए गए आधिकारिक आंकड़ों से सामने आई है। मार्च 2025 में खाद्य महंगाई दर घटकर 2.69% पर पहुंच गई, जबकि फरवरी में यह 3.75% और मार्च 2024 में 8.52% थी। यह गिरावट उपभोक्ता मूल्य सूचकांक यानी सीपीआई के आधार पर दर्ज की गई है। मार्च की यह दर अगस्त 2019 के बाद की सबसे कम दर मानी जा रही है, जब महंगाई 3.28% पर थी।
सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के अनुसार, मार्च में खाद्य महंगाई भी कम होकर 3% पर आ गई, जबकि फरवरी में यह 3.3% थी। सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकॉनमी (CMIE) के अनुसार, अरहर दाल की कीमतों में 5.2% और चने की कीमतों में 2% की कमी दर्ज की गई है। यह गिरावट खरीफ और रबी की अच्छी फसल का नतीजा है। हालांकि चीनी, दूध, खाद्य तेल और फलों की कीमतों में अभी थोड़ा दबाव बना हुआ है। मार्च 2024 में खुदरा महंगाई दर 4.85% थी, जो अब घटकर छह साल के करीब के सबसे निचले स्तर पर आ गई है।
आरबीआई ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए खुदरा महंगाई दर औसतन 4% रहने का अनुमान जताया है। इसके अनुसार, पहली तिमाही में यह 3.6%, दूसरी तिमाही में 3.9%, तीसरी तिमाही में 3.8% और चौथी तिमाही में 4.4% रहने की संभावना है। सरकारी आंकड़ों में यह भी सामने आया है कि थोक मूल्य सूचकांक (WPI) आधारित महंगाई दर भी मार्च में घटकर 2.05% रह गई है, जो फरवरी में 2.38% थी। सब्जियों, आलू और अन्य खाद्य वस्तुओं की कीमतें घटने से यह कमी दर्ज की गई है। पिछले साल मार्च 2024 में थोक महंगाई दर सिर्फ 0.26% थी।
रॉबर्ट वाड्रा को ईडी ने किया तलब, जमीन घोटाले मामले में दूसरी बार मिला था समन
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.