/ Apr 18, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

चमोली के सीमावर्ती इलाकों में जाने के लिए ऑनलाइन मिलेगा इनर लाइन परमिट, एक दिन में सिर्फ 35 लोगों को मिलेगी अनुमति

CHAMOLI INNER LINE PERMIT: उत्तराखंड के चमोली जिले में सीमावर्ती क्षेत्रों की यात्रा को लेकर अब इनर लाइन परमिट की व्यवस्था को और आसान और पारदर्शी बनाया जा रहा है। जिलाधिकारी संदीप तिवारी की अध्यक्षता में इस विषय पर एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें इनर लाइन परमिट और लोकल ट्रांजिट पास को लेकर जरूरी फैसले लिए गए। इनर लाइन परमिट मिलने पर यात्री नीति पास, माणा पास और रिमखिम पास के रास्ते कुल 16 पर्यटन स्थलों की यात्रा कर सकते हैं। इन इलाकों की संवेदनशीलता और सुरक्षा को देखते हुए यह तय किया गया है कि एक दिन में केवल 35 लोगों को ही इनर लाइन परमिट दिया जाएगा।

CHAMOLI INNER LINE PERMIT
CHAMOLI INNER LINE PERMIT

CHAMOLI INNER LINE PERMIT: परमिट के आवेदन की प्रक्रिया अब ऑनलाइन

बैठक में बताया गया कि सीमावर्ती इलाकों में दो तरह के पास जारी किए जाते हैं। पहला लोकल ट्रांजिट पास होता है, जिसकी समय-सीमा दो दिन से ज्यादा की होती है। यह पास खास तौर पर उन स्थानीय चरवाहों के लिए होता है, जो अपने पशुओं को लेकर इन ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जाते हैं। दूसरा पास इनर लाइन परमिट होता है, जो पर्यटकों और आम यात्रियों को दिया जाता है। इसकी अवधि अधिकतम दो दिन की होती है। पर्यटकों की सुविधा के लिए जिला प्रशासन ने इनर लाइन परमिट के आवेदन की प्रक्रिया को ऑनलाइन करने का फैसला लिया है।

CHAMOLI INNER LINE PERMIT
CHAMOLI INNER LINE PERMIT

यह व्यवस्था चारधाम यात्रा पोर्टल के साथ शुरू की जाएगी। परमिट के लिए प्रति व्यक्ति ₹200 शुल्क तय किया गया है। परमिट लेने के लिए इच्छुक यात्रियों को कुछ जरूरी दस्तावेज भी जमा करने होंगे। इनमें पुलिस सत्यापन रिपोर्ट, पहचान पत्र, शपथ पत्र (ऐफिडेविट) और मेडिकल जांच रिपोर्ट शामिल हैं। यदि किसी यात्री की उम्र 60 वर्ष से अधिक है, तो उसे अनिवार्य रूप से मेडिकल रिपोर्ट के साथ ही परमिट दिया जाएगा, ताकि उसकी स्वास्थ्य स्थिति का आकलन किया जा सके।

CHAMOLI INNER LINE PERMIT
CHAMOLI INNER LINE PERMIT

बैठक में जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिए कि यदि मौसम खराब हो या सुरक्षा को लेकर कोई खतरा हो, तो परमिट मिलने के बाद भी उसे रद्द किया जा सकता है। ऐसी स्थिति में यात्रियों को समय पर सूचना देना जरूरी होगा, ताकि वे सतर्क रहें और अनावश्यक परेशानी से बच सकें। इस बैठक में एडीएम विवेक प्रकाश, उपजिलाधिकारी चन्द्रशेखर वशिष्ठ और अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। इनर लाइन परमिट की यह नई व्यवस्था यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के साथ-साथ सीमावर्ती पर्यटन स्थलों की यात्रा को अधिक व्यवस्थित और नियंत्रित बनाने में मदद करेगी।

ये भी पढिए-

UTTARAKHAND WEATHER ALERT

उत्तराखंड में फिर बदला मौसम, इन पांच जिलों में बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.