/ Apr 18, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
ROBERT VADRA: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा के पति और राहुल गांधी के बहनोई, व्यवसायी रॉबर्ट वाड्रा को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक बार फिर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए तलब किया है। हरियाणा के गुरुग्राम जिले के शिकोपुर गांव में ज़मीन खरीद से जुड़े इस मामले में वाड्रा पर साल 2008 में 7.5 करोड़ रुपये में ज़मीन खरीदने, फिर उसका दाम बढ़ने के बाद उसे डीएलएफ कंपनी को 58 करोड़ रुपये में बेचने का आरोप है। वाड्रा को यह दूसरा समन मंगलवार को जारी किया गया। इससे पहले 8 अप्रैल को उन्हें पहली बार बुलाया गया था, लेकिन तब वह पेश नहीं हुए थे।
इस सौदे को लेकर बीजेपी लंबे समय से आरोप लगाती रही है कि कांग्रेस सरकार ने किसानों की ज़मीन हथिया कर वाड्रा को फायदा पहुंचाया। विभिन्न रिपोर्ट्स के अनुसार रॉबर्ट वाड्रा की कंपनी स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी ने 2008 में शिकोपुर गांव में लगभग तीन एकड़ ज़मीन खरीदी थी। इसके कुछ समय बाद हरियाणा सरकार के टाउन प्लानिंग विभाग ने 2.71 एकड़ ज़मीन पर कमर्शियल कॉलोनी बनाने की अनुमति दे दी। फिर यह ज़मीन डीएलएफ को 58 करोड़ रुपये में बेच दी गई। यह सब उस वक्त हुआ जब हरियाणा में कांग्रेस की सरकार थी।
बेलगावी में पटरी से उतरे मालगाड़ी के डिब्बे, ट्रेनों की आवाजाही रुकी, जांच जारी
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.