/ Apr 18, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

नंदा देवी राजजात यात्रा की तैयारियां तेज, सीएम धामी ने दिए अधिकारियों को ये निर्देश

NANDA DEVI RAJJAT YATRA: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में नंदा देवी राजजात यात्रा की तैयारियों को लेकर अहम बैठक की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को साफ निर्देश दिए कि यात्रा मार्ग की मरम्मत, सफाई, शौचालयों की व्यवस्था, सुरक्षा, स्वास्थ्य सुविधाएं, पेयजल, भोजन और विश्राम स्थलों की व्यवस्था समय पर और बेहतर ढंग से की जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि नंदा देवी राजजात केवल एक धार्मिक यात्रा नहीं, बल्कि उत्तराखंड की आस्था, संस्कृति और परंपरा का जीवंत प्रतीक है, जिसे हर हाल में भव्य और व्यवस्थित बनाया जाना चाहिए।

NANDA DEVI RAJJAT YATRA
NANDA DEVI RAJJAT YATRA

NANDA DEVI RAJJAT YATRA: यात्रा मार्ग को पूरी तरह प्लास्टिक मुक्त किया जाए

सीएम धामी ने कहा कि यात्रा मार्ग को पूरी तरह प्लास्टिक मुक्त किया जाए और मार्ग को उत्तराखंड की सांस्कृतिक झलकियों से सजाया जाए ताकि श्रद्धालुओं को राज्य की परंपरा का वास्तविक अनुभव मिल सके। उन्होंने सभी संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात करने, बेहतर इंटरनेट कनेक्टिविटी उपलब्ध कराने और मौसम की वास्तविक समय पर जानकारी देने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने सभी मुख्य पड़ावों का सौंदर्यीकरण करने और ड्रोन के जरिए निगरानी रखने को भी जरूरी बताया।

NANDA DEVI RAJJAT YATRA
NANDA DEVI RAJJAT YATRA

मुख्यमंत्री ने अस्थायी हेलीपैड बनाने और आपदा प्रबंधन टीमों की तैनाती को लेकर भी निर्देश दिए ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत सहायता उपलब्ध कराई जा सके। उन्होंने अधिकारियों को प्रवासी उत्तराखंडी भाई-बहनों और ट्रैकिंग प्रेमियों को यात्रा से जोड़ने के लिए विशेष टूर पैकेज तैयार करने और इस यात्रा का व्यापक प्रचार-प्रसार करने को कहा ताकि ज्यादा से ज्यादा श्रद्धालु इस ऐतिहासिक यात्रा का हिस्सा बन सकें। सीएम धामी ने कहा कि सरकार नंदा देवी राजजात यात्रा को पूरी सुरक्षा, सुव्यवस्था और श्रद्धा के साथ संपन्न कराने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

ये भी पढिए-

WEATHER ALERT UTTARAKHAND
WEATHER ALERT UTTARAKHAND

उत्तराखंड में मौसम बदले तेवर, इन जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.