/ Apr 18, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
NEW YORK HELICOPTER CRASH: अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में गुरुवार, 10 अप्रैल को एक बड़ा हादसा हो गया जब एक टूरिस्ट हेलिकॉप्टर हडसन नदी में गिर गया। इस हादसे में हेलिकॉप्टर के पायलट और स्पेन के एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में तीन छोटे बच्चे भी शामिल हैं। यह हेलिकॉप्टर न्यूयॉर्क हेलीकॉप्टर टूर्स कंपनी का बेल 206 मॉडल था, जो शहर में सैर-सपाटे के लिए इस्तेमाल किया जाता था।
हेलिकॉप्टर दोपहर करीब 3 बजे स्काईपोर्ट हेलिपैड से उड़ा था और मैनहट्टन के पास होते हुए जॉर्ज वॉशिंगटन ब्रिज तक पहुंचा। वहां से लौटते समय हेलिकॉप्टर ने अचानक नियंत्रण खो दिया और न्यू जर्सी के होबोकेन पियर के पास हडसन नदी में गिर गया। दोपहर करीब 3:15 बजे हेलिकॉप्टर नदी में उल्टा गिरा और कुछ ही सेकंड में डूब गया। घटना के तुरंत बाद न्यूयॉर्क पुलिस (NYPD) और फायर डिपार्टमेंट (FDNY) के गोताखोरों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। सभी छह लोगों को पानी से बाहर निकाला गया। चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि दो लोगों को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी भी मौत हो गई।
हादसे के बाद लोअर मैनहट्टन और जर्सी सिटी के बीच के इलाकों में आपातकालीन सेवाएं सक्रिय कर दी गईं और आसपास के ट्रैफिक को रोक दिया गया। चश्मदीद गवाहों ने बताया कि हेलिकॉप्टर हवा में गोल-गोल घूम रहा था और उसमें से धुआं निकल रहा था। कुछ लोगों ने देखा कि हेलिकॉप्टर का ब्लेड टूटता हुआ नजर आया और फिर वह सीधा पानी में गिर गया। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में हेलिकॉप्टर को तेजी से गिरते और फिर डूबते हुए साफ देखा जा सकता है। न्यूयॉर्क के मेयर एरिक एडम्स ने इस घटना को “बहुत ही दुखद और दिल तोड़ देने वाला हादसा” बताया। उन्होंने बताया कि सभी पीड़ित एक ही स्पेनिश परिवार से थे।
मुंबई हमले का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा भारत लाया गया, 18 दिन की NIA कस्टडी में भेजा गया
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.