/ Apr 18, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

चौथी खेलो मास्टर्स नेशनल चैंपियनशिप के लिए उत्तराखंड की टीम रवाना, सीएम धामी ने किया रवाना

KHELO MASTERS NATIONAL CHAMPIONSHIP 2025: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय से उत्तराखंड की टीम को नई दिल्ली में 11 से 13 अप्रैल 2025 तक आयोजित होने वाली चौथी खेलो मास्टर्स नेशनल चैंपियनशिप में प्रतिभाग के लिए रवाना किया। यह राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता है, जिसमें एथलेटिक्स, फुटबॉल, बास्केटबॉल, हॉकी, शूटिंग, बैडमिंटन, टेबल टेनिस और वॉलीबॉल जैसे प्रमुख खेलों का आयोजन किया जाएगा।

 KHELO MASTERS NATIONAL CHAMPIONSHIP 2025

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर सभी खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए कई ऐतिहासिक कदम उठाए गए हैं। खेल इंफ्रास्ट्रक्चर का तीव्र गति से विकास हुआ है और प्रधानमंत्री स्वयं समय-समय पर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते रहते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड सरकार ने भी राज्य में नई खेल नीति लागू कर खिलाड़ियों को हर संभव सुविधा देने का प्रयास किया है।(KHELO MASTERS NATIONAL CHAMPIONSHIP 2025)

KHELO MASTERS NATIONAL CHAMPIONSHIP 2025
KHELO MASTERS NATIONAL CHAMPIONSHIP 2025

KHELO MASTERS NATIONAL CHAMPIONSHIP 2025 के लिए टीम रवाना

खेलो मास्टर्स गेम्स फाउंडेशन ऑफ उत्तराखंड के उपाध्यक्ष डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में इस वर्ष उत्तराखंड की टीम चौथी खेलो मास्टर्स नेशनल चैंपियनशिप में भाग लेगी। उत्तराखंड की फुटबॉल टीम में 40, 50 और 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के खिलाड़ियों की तीन टीमें हिस्सा लेंगी, जबकि एथलेटिक्स में 40 वर्ष से अधिक और 70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के खिलाड़ी प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। इस अवसर पर खेलो मास्टर्स गेम्स फाउंडेशन ऑफ उत्तराखंड के संरक्षक प्रेम सिंह बिष्ट, पी.सी. खंतवाल, सुभाष अरोड़ा, विमल सिंह रावत, सुनील शर्मा, अनीश शर्मा, विनेश राणा, शरद अग्रवाल, सुरेंद्र सिंह रावत, छत्रेश कुमार, प्रेम प्रकाश पुरोहित सहित अन्य खिलाड़ी और खेल अधिकारी भी उपस्थित रहे।

ये भी पढिए-

HARIDWAR BLAST
HARIDWAR BLAST

हरिद्वार में मकान में तेज धमाके से दहशत, महिला और चार बच्चे घायल

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.