/ Apr 18, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

पीएम इंटर्नशिप योजना में रजिस्ट्रेशन की डेडलाइन बढ़ी, 15 अप्रैल 2025 तक कर सकते हैं आवेदन

PM INTERNSHIP: भारत सरकार ने प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना (PM Internship Scheme – PMIS) के तहत आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 15 अप्रैल 2025 कर दिया है। यह फैसला युवाओं की सुविधा और भारी मांग को देखते हुए लिया गया है। पहले आवेदन की डेडलाइन अप्रैल के शुरूआती सप्ताह तक थी, लेकिन अब इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन के लिए अतिरिक्त समय मिल गया है। इस फैसले की पुष्टि श्रम और रोजगार मंत्रालय के आधिकारिक सूत्रों और समाचार एजेंसियों पीटीआई और एएनआई के जरिए हुई है। यह अपडेट आज 9 अप्रैल 2025 तक का सबसे नया और विश्वसनीय विवरण है।

PM INTERNSHIP
PM INTERNSHIP

PM INTERNSHIP में इतना  मिलेगा स्टाइपेन्ड 

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना का उद्देश्य देश के युवा ग्रेजुएट्स और डिप्लोमा धारकों को व्यावहारिक प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगार के लिए तैयार करना है। 21 से 24 वर्ष की उम्र के युवा इसके लिए पात्र हैं। इस योजना के अंतर्गत चयनित युवाओं को एक वर्ष तक सरकारी या निजी कंपनियों में इंटर्नशिप करने का अवसर मिलेगा। इसके दौरान उन्हें ₹5,000 मासिक स्टाइपेंड दिया जाएगा, जिसमें ₹4,500 केंद्र सरकार और ₹500 संबंधित कंपनी द्वारा दिए जाएंगे। इसके अलावा, इंटर्नशिप शुरू होते ही एकमुश्त ₹6,000 की अतिरिक्त आर्थिक सहायता भी प्रदान की जाएगी।

PM INTERNSHIP
PM INTERNSHIP

आवेदन के लिए पीएम इंटर्नशिप योजना के आधिकारिक पोर्टल पर वेबसाइट  पर जाना होगा। वहां पर नाम, पता, शैक्षिक योग्यता जैसी मूल जानकारी भरनी होगी, आधार कार्ड, प्रमाण पत्र और पासपोर्ट साइज फोटो जैसे दस्तावेज अपलोड करने होंगे, अपनी रुचि के अनुसार कंपनी और क्षेत्र का चयन करना होगा, और अंत में आवेदन सबमिट करना होगा। पात्रता की बात करें तो इसमें 21 से 24 वर्ष के युवा शामिल हैं, जिन्होंने न्यूनतम 10+2, ग्रेजुएशन या डिप्लोमा किया हो। आवेदक किसी नियमित नौकरी में नहीं होने चाहिए।

ये भी पढिए-

RAILWAY APPRENTICE JOBS
RAILWAY APPRENTICE JOBS

रेलवे अप्रेंटिस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, ऐसे कर सकते हैं आवेदन-

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.