/ Apr 18, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
USA STUDENT VISAS: अमेरिका में पढ़ाई कर रहे अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए हालात मुश्किल हो गए हैं। ट्रंप प्रशासन की नीतियों के तहत अमेरिका की इमिग्रेशन एजेंसियों ने हाल ही में 300 से अधिक विदेशी छात्रों के वीजा रद्द कर दिए हैं। इन छात्रों में भारत समेत कई देशों के छात्र शामिल हैं। हार्वर्ड, स्टैनफोर्ड, टफ्ट्स, UCLA, UC बर्कले, यूनिवर्सिटी ऑफ मिशिगन, ओहायो स्टेट यूनिवर्सिटी और कोलंबिया यूनिवर्सिटी जैसे नामी शिक्षण संस्थानों के छात्रों को इस कार्रवाई का सामना करना पड़ा है।
वीजा रद्द करने की वजहों में फिलिस्तीन के समर्थन में ऑनलाइन पोस्ट करना, विरोध प्रदर्शनों में भाग लेना, सोशल मीडिया पर हामास से जुड़े कंटेंट को लाइक या शेयर करना और यहां तक कि ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन भी शामिल है। रिपोर्ट्स के अनुसार, कई छात्रों को बिना किसी पूर्व सूचना या उचित प्रक्रिया के उनके वीजा रद्द होने की जानकारी तब मिली जब वे फेडरल इमिग्रेशन रिकॉर्ड्स को चेक कर रहे थे या जब इमिग्रेशन एजेंट उनके दरवाजे पर पहुंचे। एक रिपोर्ट के अनुसार, कैलिफोर्निया की कई यूनिवर्सिटीज़ जैसे UCLA, UC डेविस, UC सैन डिएगो, UC सांता क्रूज़ और स्टैनफोर्ड में दर्जनों छात्रों और हाल के ग्रेजुएट्स के वीजा रद्द किए गए हैं।
2024 के ‘ओपन डोर्स रिपोर्ट’ के अनुसार, 2023-24 के शैक्षणिक वर्ष में अमेरिका में रिकॉर्ड 11 लाख विदेशी छात्र पढ़ाई कर रहे हैं, जिनमें 3.3 लाख से अधिक छात्र भारत से हैं। अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने बताया कि ‘कैच एंड रिवोक’ नामक एक एआई-आधारित सिस्टम के जरिए सोशल मीडिया पर छात्रों की गतिविधियों की निगरानी की जा रही है, जिसमें उन छात्रों को चिन्हित किया जा रहा है जो कथित तौर पर आतंकवाद से सहानुभूति रखते हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस निगरानी और वीजा रद्दीकरण की प्रक्रिया को 25 मार्च के बाद और तेज़ किया गया है।
पीएम मोदी को मिला ‘श्रीलंका मित्र विभूषण’ सम्मान, श्रीलंका के तीन दिवसीय दौरे पर हैं पीएम
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.