/ Apr 18, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
DEHRADUN SHIMLA BYPASS ACCIDENT: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में सोमवार को एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक बच्चे समेत दो लोगों की जान चली गई और 14 अन्य लोग घायल हो गए। हादसा सहसपुर थाना क्षेत्र के सिघंनीवाला इलाके में शिमला बाईपास रोड पर हुआ, जहां एक यात्री बस और एक लोडर वाहन की आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई। टक्कर के बाद लोडर वाहन सड़क से नीचे पलट गया, जबकि बस सड़क पर दो बार पलटी, जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।
बताया जा रहा है कि बस देहरादून आईएसबीटी से विकासनगर की ओर जा रही थी। इसी दौरान दोपहर करीब दो बजे शिमला बाईपास स्थित सिघंनीवाला के पास बस और लोडर वाहन की टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि बस में सवार कई यात्री अंदर ही फंस गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बस में स्कूली बच्चों समेत कई यात्री सवार थे। टक्कर के बाद बस सड़क पर पलट गई और कुछ यात्री इसके नीचे दब गए। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग सबसे पहले मौके पर पहुंचे और घायलों को बस से बाहर निकालने में जुट गए। कुछ देर बाद पुलिस को भी 112 सेवा के माध्यम से सूचना दी गई।
सहसपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से बचाव अभियान शुरू किया। बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया और गंभीर रूप से घायलों को तुरंत ग्राफिक एरा अस्पताल भेजा गया। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने एक व्यक्ति और एक बच्चे को मृत घोषित कर दिया, जबकि 14 घायलों का इलाज चल रहा है। इनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक, हादसे में घायल हुए लोगों में अधिकांश यात्री बस में ही सवार थे। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और घायलों को हरसंभव चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया है।
देश में पेट्रोल-डीजल 2 रुपये महंगा, केंद्र सरकार ने बढ़ाई एक्साइज ड्यूटी
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.