/ Apr 18, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

देश में पेट्रोल-डीजल पर केंद्र सरकार ने बढ़ाई एक्साइज ड्यूटी

PETROL DIESEL PRICE HIKE: देशभर में पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर केंद्र सरकार ने बढ़ाई एक्साइज ड्यूटी है। हालांकि इसका असर आम आदमी पर नहीं पड़ेगा। इस संबंध में राजस्व विभाग द्वारा अधिसूचना जारी की गई है, जिसके अनुसार ये नई दरें 7 अप्रैल 2025 की रात 12 बजे से प्रभावी हो चुकी हैं। कीमतों में यह बदलाव डायनामिक फ्यूल प्राइसिंग सिस्टम के तहत किया गया है, जिसके अंतर्गत हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों की समीक्षा की जाती है और अंतरराष्ट्रीय कीमतों और टैक्स के आधार पर उसमें संशोधन किया जाता है।

PETROL DIESEL PRICE HIKE
PETROL DIESEL PRICE HIKE

PETROL DIESEL PRICE HIKE

इससे पहले मार्च 2024 में सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की कटौती की थी, लेकिन अब दोबारा दाम बढ़ाए गए हैं। दिल्ली में अब पेट्रोल की कीमत 94.77 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 96.77 रुपये प्रति लीटर हो गई है, जबकि डीजल की कीमत 87.67 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 89.67 रुपये प्रति लीटर हो गई है। देश के अन्य शहरों में भी कीमतों में इसी तरह की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है, हालांकि राज्य सरकारों द्वारा लगाए गए वैल्यू एडेड टैक्स (VAT) की दरों के अनुसार अलग-अलग राज्यों में ये कीमतें अलग हो सकती हैं।

ये भी पढिए-

CHINTAN SHIVIR
CHINTAN SHIVIR

देहरादून में 2 दिवसीय राष्ट्रीय चिंतन शिविर का आयोजन, सामाजिक सशक्तिकरण की नीतियों पर होगा मंथन

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.