/ Apr 18, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
HARIDWAR CHEMICAL FACTORY FIRE: हरिद्वार जिले के बहादराबाद क्षेत्र स्थित इब्राहिमपुर गांव में रविवार देर रात एक केमिकल फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। फैक्ट्री में मौजूद ज्वलनशील रसायनों के कारण आग तेजी से फैल गई और उसकी लपटें दूर-दूर तक आसमान में दिखाई देने लगीं। आग की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं। मायापुर, सिडकुल, भगवानपुर और रुड़की से फायर ब्रिगेड की कुल आठ गाड़ियों को आग बुझाने के लिए मौके पर भेजा गया। फायर ब्रिगेड कर्मियों ने करीब नौ घंटे की मशक्कत के बाद सोमवार सुबह छह बजे आग पर काबू पाया।
पुलिस के अनुसार घटना के समय फैक्ट्री में तीन कर्मचारी मौजूद थे, जिनमें से एक झुलस गया और उसे तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं एक अन्य व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। झुलसे व्यक्ति की हालत गंभीर बनी हुई है और उसका इलाज जारी है। बाकी दो कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए दमकल विभाग द्वारा चलाया गया रेस्क्यू ऑपरेशन सफल रहा। दमकल विभाग के अनुसार रात करीब नौ बजे आग लगने की सूचना मिली थी, जिसके बाद टीमें मौके पर रवाना की गईं। आग इतनी विकराल थी कि उसे बुझाने में काफी समय लग गया। घटना स्थल पर फॉरेंसिक टीम आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।
HARIDWAR CHEMICAL FACTORY FIRE
घटना के बाद से फैक्ट्री क्षेत्र को पूरी तरह से सील कर दिया गया है और सुरक्षा के लिहाज से भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। स्थानीय प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है। पुलिस और दमकल विभाग की ओर से हादसे की विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जा रही है, जिसे जल्द ही प्रशासन को सौंपा जाएगा। अभी तक आग लगने के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं, लेकिन शॉर्ट सर्किट या केमिकल रिएक्शन की आशंका जताई जा रही है। स्थानीय लोगों ने इस घटना के बाद फैक्ट्री प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया गया, जिससे इतनी बड़ी घटना घटित हुई।
HARIDWAR CHEMICAL FACTORY FIRE
रील बनाने वाले सुन लें! बदरी-केदार में लगा रील और वीडियो पर बैन, नियम तोड़ने पर होगी कार्रवाई
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.