/ Apr 18, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

चारधाम यात्रा के लिए उत्तराखंड पुलिस की तैयारियां शुरू, सेक्टर वार होगी यात्रा की निगरानी

CHARDHAM YATRA 2025 को सुरक्षित, सुगम और व्यवस्थित बनाने के लिए उत्तराखंड पुलिस ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। हर साल लाखों श्रद्धालु बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री की यात्रा पर पहुंचते हैं, ऐसे में उत्तराखंड पुलिस ने इस बार यात्रा को निर्बाध रूप से संचालित करने के लिए व्यापक स्तर पर कार्य योजना बनाई है। शुक्रवार को पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र राजीव स्वरूप और पुलिस महानिरीक्षक/निदेशक यातायात नारायण सिंह नपलच्याल ने पुलिस की तैयारियों की जानकारी साझा की। चारधाम यात्रा 2025 के लिए आईजी गढ़वाल रेंज राजीव स्वरूप को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

CHARDHAM YATRA 2025
CHARDHAM YATRA 2025

CHARDHAM YATRA 2025: “चारधाम यात्रा कंट्रोल रूम” की स्थापना

 वे यात्रा मार्गों, प्रमुख विश्राम स्थलों, सुरक्षा व्यवस्था, यातायात संचालन, भीड़ प्रबंधन और आपदा से निपटने की तैयारियों की सीधी निगरानी और समन्वय करेंगे। इस पूरी योजना के संचालन के लिए गढ़वाल रेंज कार्यालय में “चारधाम यात्रा कंट्रोल रूम” की स्थापना की जा रही है, जिसके प्रभारी एसपी ट्रैफिक देहरादून लोकजीत सिंह होंगे। यह कंट्रोल रूम अगले पांच दिनों के भीतर पूरी तरह से सक्रिय कर दिया जाएगा और यात्रा के दौरान 24 घंटे काम करेगा। कंट्रोल रूम में एक पुलिस उपाधीक्षक, दो निरीक्षक, चार उपनिरीक्षक और हेड कांस्टेबल-कांस्टेबल सहित अन्य स्टाफ की नियुक्ति की जाएगी।

CHARDHAM YATRA 2025
CHARDHAM YATRA 2025

“चारधाम सेल” का गठन

इसके अलावा पुलिस मुख्यालय स्तर पर डीआईजी अपराध एवं कानून व्यवस्था धीरेन्द्र गुंज्याल के नेतृत्व में एक “चारधाम सेल” का गठन किया जाएगा। इस बार चारधाम यात्रा मार्ग को 15 सुपर जोन, 41 जोन और 137 सेक्टरों में बांटा गया है। प्रत्येक सेक्टर 10 किलोमीटर क्षेत्रफल का होगा और वहां दो-दो कांस्टेबल 24 घंटे ड्यूटी पर तैनात रहेंगे। संपूर्ण यात्रा मार्ग पर 9 अपर पुलिस अधीक्षक रूट प्रभारी के रूप में नियुक्त किए जाएंगे, जो अपने-अपने क्षेत्रों में यात्रा से जुड़ी व्यवस्थाओं की निगरानी करेंगे। साथ ही प्रत्येक धाम में एक-एक पुलिस उपाधीक्षक को प्रभारी नियुक्त किया गया है जो धाम की सभी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करेंगे।

CHARDHAM ONLINE POOJA
CHARDHAM ONLINE POOJA

CHARDHAM YATRA 2025 को सुरक्षित और प्रभावी बनाने के लिए सुरक्षा बलों की भी बड़ी संख्या में तैनाती की योजना बनाई गई है। यात्रा मार्गों पर कुल 24 पुलिस उपाधीक्षक, 66 निरीक्षक, 366 उपनिरीक्षक, 615 हेड कांस्टेबल, 1222 कांस्टेबल, 208 महिला कांस्टेबल, 926 होमगार्ड, 1049 पीआरडी जवान, 9 पीएसी कंपनियां और एसडीआरएफ की 26 सब टीमों की नियुक्ति प्रस्तावित है।

ये भी पढिए-

UTTARAKHAND POLITICS
UTTARAKHAND POLITICS

उत्तराखंड में विभागीय दायित्वधारियों की दूसरी लिस्ट जारी, यहाँ जानिए किसे क्या दायित्व मिला?

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.