/ Apr 01, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
CM DHAMI BAREILLY EVENT: बरेली के इन्वर्टिस विश्वविद्यालय में आयोजित सम्मान एवं अभिनंदन समारोह में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रतिभाग किया, जहां उन्हें समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू करने के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड देश का पहला राज्य बना है, जिसने समान नागरिक संहिता को लागू कर एक ऐतिहासिक पहल की है। उन्होंने इसे राज्य की जनता की बड़ी सफलता बताते हुए कहा कि यूसीसी का मुख्य उद्देश्य सभी नागरिकों के लिए समान और न्यायसंगत कानून व्यवस्था लागू करना है।
यूसीसी के कुछ प्रावधानों को लेकर फैलाए जा रहे भ्रमों पर बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ लोग इसे लिव-इन रिलेशनशिप के रजिस्ट्रेशन से जोड़कर भ्रामक प्रचार कर रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार का उद्देश्य सिर्फ महिलाओं की सुरक्षा और इन संबंधों से जन्म लेने वाले बच्चों के अधिकारों की रक्षा सुनिश्चित करना है, ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की सामाजिक या कानूनी परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने यह भी कहा कि उत्तराखंड से निकली समान नागरिक संहिता की यह पहल पूरे देश में एक नई चेतना जागृत करेगी और अन्य राज्य भी इससे प्रेरित होकर इस दिशा में कदम बढ़ाएंगे।
इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ सांसद क्षत्रपाल गंगवार, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ. अरुण कुमार, उत्तराखंड सरकार के दर्जा प्राप्त मंत्री विनय रूहेला, बरेली के महापौर डॉ. उमेश गौतम, विधायक डॉ. राघवेंद्र शर्मा, डॉ. श्याम बिहारी लाल, डी. सी. वर्मा, डॉ. एम. पी. आर्या, अशोक कट्टारिया, डीन डॉ. राजेश शर्मा और कार्यकारी निदेशक पार्थ गौतम सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
फिल्म डायरेक्टर सनोज मिश्रा गिरफ्तार, रेप का लगा है आरोप
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.