/ Mar 20, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

आईपीएल 2025 में MI के पहले मुकाबले की कप्तानी करेंगे सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या पर लगा बैन

MUMBAI INDIANS 23 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेलेगी। इस मैच में टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे, क्योंकि नियमित कप्तान हार्दिक पंड्या पर एक मैच का बैन लगाया गया है। यह प्रतिबंध पिछले सीजन में स्लो ओवर रेट के कारण लगाया गया था और इसे मुंबई के इस सीजन के पहले मुकाबले में लागू किया गया है। हालांकि, इसके बाद अगले मैच से हार्दिक पंड्या फिर से टीम की कमान संभाल लेंगे। सूर्यकुमार यादव को कप्तानी सौंपने की जानकारी खुद हार्दिक पंड्या ने दी।

MUMBAI INDIANS
MUMBAI INDIANS

MUMBAI INDIANS के कप्तान सूर्यकुमार यादव 

हार्दिक ने हेड कोच महेला जयवर्धने के साथ बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि सूर्या इस समय भारतीय टी-20 टीम के कप्तान हैं और मेरी अनुपस्थिति में वह इस भूमिका के लिए सबसे उपयुक्त हैं। टीम के लिए एक और झटका यह है कि स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह लीग के शुरुआती कुछ मैचों में नहीं खेल पाएंगे।

MUMBAI INDIANS
MUMBAI INDIANS

IPL 2025 का पहला मुकाबला 22 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच कोलकाता में खेला जाएगा। इसके बाद 23 मार्च को मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमें आमने-सामने होंगी। मुंबई इंडियंस अपने दूसरे मुकाबले में 29 मार्च को अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस से भिड़ेगी। मुंबई इंडियंस का पहला घरेलू मुकाबला 31 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ होगा। इसके बाद 4 अप्रैल को टीम लखनऊ सुपर जायंट्स से लखनऊ में भिड़ेगी और 7 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से अपने घरेलू मैदान वानखेड़े स्टेडियम में खेलेगी।

ये भी पढिए-

IPL 2025
IPL 2025

22 मार्च से बजेगा क्रिकेट के महाकुंभ का बिगुल, 18वें सीजन तक IPL ने तय किया है लंबा सफर

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.