/ Mar 11, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

पाकिस्तान में बलूच लिबरेशन आर्मी का दावा, पैसेंजर ट्रेन हाईजैक कर यात्रियों को बनाया बंधक

PAKISTAN TRAIN HIJACK: पाकिस्तान में बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने जाफर एक्सप्रेस पैसेंजर ट्रेन पर हमला और ट्रेन को हाईजैक करने का दावा किया है। संगठन ने बयान जारी कर कहा कि उसने जाफर एक्सप्रेस पर कब्जा कर लिया और 120 यात्रियों को बंधक बना लिया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस ट्रेन में कुल 500 यात्री सवार थे। BLA ने ट्रेन में मौजूद छह पाकिस्तानी सैनिकों की हत्या करने का भी दावा किया है। इसके अलावा ट्रेन चालक घायल हो गया। BLA ने धमकी दी है कि अगर उनके खिलाफ कोई सैन्य अभियान चलाया गया तो वे सभी बंधकों को मार देंगे।

PAKISTAN TRAIN HIJACK
PAKISTAN TRAIN HIJACK

PAKISTAN TRAIN HIJACK पर पाकिस्तानी सेना का कोई बयान नहीं

संगठन ने अपने बयान में कहा कि इस ऑपरेशन को माशकाफ, धादार और बोलान में अंजाम दिया गया है। उनके लड़ाकों ने पहले रेलवे ट्रैक को उड़ा दिया, जिससे ट्रेन को रुकना पड़ा। इसके बाद उन्होंने इस पर कब्जा कर यात्रियों को बंधक बना लिया। इस हमले के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। पाकिस्तानी सेना ने अब तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, सेना को हाई अलर्ट पर रखा गया है। पाकिस्तानी मीडिया का कहना है कि सुरक्षाबलों की टीमें इलाके में भेजी गई हैं, हालांकि किसी भी तरह की कार्रवाई से पहले सरकार स्थिति को समझने की कोशिश कर रही है।

PAKISTAN TRAIN HIJACK
PAKISTAN TRAIN HIJACK

बलूच लिबरेशन आर्मी

बलूच लिबरेशन आर्मी पाकिस्तान में बलूचिस्तान प्रांत की आजादी की मांग कर रही है और इस तरह के कई हमले कर चुकी है। पिछले कुछ वर्षों में BLA के हमले बढ़े हैं, खासकर पाकिस्तान के सुरक्षा प्रतिष्ठानों और सेना पर। बता दें कि ये संगठन लंबे समय से हिंसक गतिविधियों में शामिल रहा है। संगठन गैस पाइपलाइनों को उड़ाने, सेना और पुलिस पर हमले करने और गैर-स्थानीय लोगों को निशाना बनाने जैसी घटनाओं में शामिल रहा है। इसकी कमान पहले मीर बालाच मेरी के हाथों में थी, जो 2008 में अफगानिस्तान में गठबंधन वायुसेना के हमले में मारा गया था।

ये भी पढिए-

TRUMP ZELENSKY
TRUMP ZELENSKY

व्हाइट हाउस में ट्रंप-जेलेंस्की की तीखी बहस, जेलेंस्की को बाहर निकाला गया?

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.