/ Mar 11, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
LALIT MODI VANUATU CITIZENSHIP: वानुअतु के प्रधानमंत्री जोथम नापाट ने सोमवार को फरार भारतीय कारोबारी ललित मोदी का वानुअतु पासपोर्ट रद्द करने का आदेश दिया। यह फैसला अंतरराष्ट्रीय मीडिया में आई हालिया रिपोर्टों के बाद लिया गया। प्रधानमंत्री नापाट ने कहा, “मैंने नागरिकता आयोग को निर्देश दिया है कि वह ललित मोदी के वानुअतु पासपोर्ट को तुरंत रद्द करने की प्रक्रिया शुरू करे।” प्रधानमंत्री नापाट ने यह भी कहा कि वानुअतु की नागरिकता प्राप्त करना कोई अधिकार नहीं बल्कि एक विशेषाधिकार है और इसके लिए वैध कारण होने चाहिए। उन्होंने साफ किया, “किसी को भी नागरिकता केवल प्रत्यर्पण से बचने के लिए नहीं दी जा सकती, जबकि हाल की रिपोर्टों से साफ है कि ललित मोदी का मकसद यही था।”
ललित मोदी, जो इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के पूर्व अध्यक्ष रह चुके हैं, ने पहले ही लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग में अपना भारतीय पासपोर्ट सरेंडर करने का आवेदन दिया था। भारत सरकार के विदेश मंत्रालय ने कहा था कि उनका अनुरोध “मौजूदा नियमों और प्रक्रियाओं” के तहत जांचा जाएगा। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने हाल ही में पुष्टि की थी कि ललित मोदी ने वानुअतु की नागरिकता ले ली है और भारत उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई जारी रखेगा। भारत सरकार लंबे समय से मोदी को प्रत्यर्पित कराने की कोशिश कर रही है, लेकिन अब तक सफल नहीं हो पाई है।
ललित मोदी पर 2010 में IPL में टीमों की नीलामी के दौरान गड़बड़ी करने, ब्रॉडकास्टिंग और इंटरनेट राइट्स बिना अनुमति बेचे जाने सहित कई वित्तीय अनियमितताओं के आरोप हैं। इन आरोपों के चलते 2013 में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने उन पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया था। वानुअतु सरकार के इस फैसले से भारत को बड़ी राहत मिल सकती है, क्योंकि वानुअतु और भारत के बीच प्रत्यर्पण संधि नहीं है। अब जब मोदी की नागरिकता रद्द हो गई है, तो भारत के लिए उनके प्रत्यर्पण की संभावना बढ़ सकती है।
इससे एक दिन पहले, ललित मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए दावा किया था कि भारत में उनके खिलाफ कोई मामला लंबित नहीं है और मीडिया उनके बारे में “फेक न्यूज” फैला रही है। IPL के संस्थापक ललित मोदी कभी भारत के सबसे चर्चित और प्रभावशाली खेल प्रशासकों में गिने जाते थे। IPL आज एक बहु-अरब डॉलर का उद्योग बन चुका है, लेकिन मोदी पर लगे गंभीर आरोपों ने उनके करियर पर स्थायी दाग छोड़ दिया।(LALIT MODI VANUATU CITIZENSHIP)
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.