/ Mar 03, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
HARIDWAR POLICE RAID: हरिद्वार के कलियर क्षेत्र में एक गेस्ट हाउस में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल और कलियर थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने रविवार देर शाम रहमत साबरी गेस्ट हाउस पर छापा मारा, जहां से 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया। छापेमारी के दौरान कई लोग आपत्तिजनक स्थिति में पाए गए, जिनमें 5 महिलाएं और 4 पुरुष शामिल थे। इसके अलावा, तीन नाबालिगों को मुक्त कराया गया, जबकि दो आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस अब गेस्ट हाउस संचालक और मैनेजर की तलाश में जुट गई है।
हरिद्वार पुलिस के अनुसार एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल को अवैध गतिविधि की गुप्त सूचना मिली, तो उन्होंने तुरंत एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट और कलियर पुलिस को संयुक्त रूप से कार्रवाई करने का निर्देश दिया। टीम ने रहमत साबरी गेस्ट हाउस पर छापा मारकर 5 महिलाओं और 4 पुरुषों को गिरफ्तार कर लिया। मौके से बरामद नाबालिगों को सुरक्षित निकालकर उनकी काउंसलिंग कराई जा रही है।
गिरफ्तार आरोपियों में रवि कुमार निवासी तेलपूरा थाना बुग्गावाला हरिद्वार, फरमान निवासी तेलपूरा थाना बुग्गावाला हरिद्वार, अजय निवासी पूर्वीनाथ नगर मद्रासी मोहल्ला ज्वालापुर हरिद्वार और सागर निवासी बागराणा थाना लोनी गाजियाबाद शामिल हैं। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है। साथ ही, इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों का पता लगाने के लिए जांच को और तेज कर दिया गया है।
उत्तराखंड एसटीएफ ने 25 हजार के इनामी अपराधी को हिमाचल से किया गिरफ्तार
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.