/ Feb 10, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रयागराज महाकुंभ में किया स्नान, संतों ने किया सम्मान

CM DHAMI IN MAHAKUMBH: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने परिवार के साथ प्रयागराज महाकुंभ में पवित्र त्रिवेणी संगम में स्नान किया। इस दौरान उन्होंने विशेष पूजा-अर्चना कर देश-प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की। उनके साथ उनकी माता बिशना देवी, पत्नी गीता धामी और छोटा बेटा प्रभाकर धामी भी मौजूद रहे। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने स्वयं अपनी माता को त्रिवेणी में स्नान भी कराया। महाकुंभ में स्नान करने के बाद मुख्यमंत्री धामी ने प्रयागराज में आचार्य शिविर में आयोजित समानता एवं समरसता कार्यक्रम में भाग लिया।

CM DHAMI IN MAHAKUMBH
CM DHAMI IN MAHAKUMBH

CM DHAMI IN MAHAKUMBH: संतों ने किया सम्मान

इस अवसर पर उपस्थित संतों ने उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू करने के लिए मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया। संतों ने उन्हें पुष्पमाला पहनाकर सम्मानित किया और उनके इस ऐतिहासिक निर्णय की सराहना की। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी संतों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि महाकुंभ के शुभ अवसर पर संतों का आशीर्वाद प्राप्त करना उनके लिए सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विकसित भारत की परिकल्पना में संतों का मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद अनिवार्य है। उन्होंने यह भी कहा कि समान नागरिक संहिता लागू करना विकसित भारत की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

ये भी पढिए-

FRAUD WITH ARUSHI NISHANK
FRAUD WITH ARUSHI NISHANK

पूर्व सीएम निशंक की बेटी से आरुषि निशंक से 4 करोड़ की ठगी, दो फिल्म प्रोड्यूसरों पर केस दर्ज

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.