/ Feb 05, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
UTTARAKHAND STF NEWS: उत्तराखंड में एसटीएफ की एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) ने एक बार फिर नशा तस्करों पर कड़ा प्रहार किया है। उधम सिंह नगर जिले के पंतनगर थाना क्षेत्र में एसटीएफ और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने 20 लाख रुपये की स्मैक के साथ एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ कुमाऊं यूनिट ने पंतनगर पुलिस के साथ मिलकर वन शक्ति मंदिर के पास से एक अंतरराज्यीय तस्कर प्रमोद राठौर को गिरफ्तार किया। प्रमोद राठौर, निवासी जनपथ रोड, ट्रांजिट कैंप, उधम सिंह नगर, मूल रूप से बरेली का रहने वाला है। पुलिस ने 62 ग्राम स्मैक और एक मोटरसाइकिल (UK 06 AY 6337) भी बरामद की है।
इस कार्रवाई में एसटीएफ एंटी नार्कोटिक्स टीम से निरीक्षक पावन स्वरुप, एसआई विपिन चंद्र जोशी, एसआई विनोद चंद्र जोशी, एएसआई जगवीर शरण, हेड कांस्टेबल मनमोहन सिंह, आरक्षी वीरेंद्र चौहान और आरक्षी मोहित जोशी शामिल रहे। पंतनगर पुलिस टीम में एसआई प्रदीप कुमार और हेड कांस्टेबल प्रेम पुरी भी सहयोग कर रहे थे। एसटीएफ ने साफ किया है कि ड्रग्स के खिलाफ यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी और किसी भी तस्कर को बख्शा नहीं जाएगा।
पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह यह स्मैक मिलक (रामपुर) से लाता था और हल्द्वानी-काठगोदाम क्षेत्र में बेचता था। पुलिस को इस नेटवर्क में शामिल अन्य तस्करों की जानकारी भी मिली है, जिन पर आगे कार्रवाई की जाएगी। एसटीएफ (एंटी नार्कोटिक्स) उत्तराखंड ने 2024 में कुल 62 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया था। इस दौरान भारी मात्रा में नशीले पदार्थ बरामद किए गए, जिनकी कीमत लगभग 23.25 करोड़ रुपये आंकी गई थी। उत्तराखंड सरकार के ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान के तहत एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत भुल्लर ने पूरे राज्य में कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं।
फर्जी आर्मी अफसर बनकर, आर्मी में भर्ती कराने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाला गिरफ्तार
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.