/ Feb 04, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

फर्जी आर्मी अफसर बनकर, आर्मी में भर्ती कराने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाला गिरफ्तार

FAKE ARMY OFFICER ARREST: उत्तराखंड एसटीएफ ने एक ऐसे शातिर ठग को गिरफ्तार किया है, जो आर्मी अफसर बनकर नवयुवकों से सेना में भर्ती कराने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी कर रहा था। यह गिरफ़्तारी देहरादून के आर्मी इंटेलीजेंस से मिली जानकारी पर की गई। ठग प्रमोद कुमार उर्फ वासू ने आर्मी वर्दी पहनकर और फर्जी आर्मी पहचान कार्ड दिखाकर युवकों को विश्वास में लिया और उन्हें भर्ती कराने के नाम पर लाखों रुपये ऐंठे।

FAKE ARMY OFFICER ARREST
FAKE ARMY OFFICER ARREST

FAKE ARMY OFFICER ARREST: जाली ऐड्मिट कार्ड दिया था 

एक नवयुवक परवेज ने बताया कि प्रमोद ने उसे आर्मी में चालक के पद पर भर्ती करने के लिए एडमिट कार्ड भी दिया था, लेकिन बाद में पता चला कि वह मेरिट लिस्ट पूरी तरह से जाली थी और उसका नाम फर्जी तरीके से उसमें डाला गया था। इस मामले में पटेलनगर थाना में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया गया था। एसटीएफ ने मिलिट्री इंटेलीजेंस और पटेलनगर पुलिस की मदद से 3 फरवरी 2025 को रात 10.50 बजे चंदमणी रोड से प्रमोद कुमार को गिरफ्तार किया।

FAKE ARMY OFFICER ARREST
FAKE ARMY OFFICER ARREST

उसके पास से एक फर्जी आर्मी पहचान कार्ड, एक जोड़ी आर्मी वर्दी, अन्य आर्मी संबंधित कपड़े और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त प्रमोद कुमार उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के चंद्रपाल खेड़ी का निवासी है। इस अपराध में एसटीएफ की टीम ने शानदार कार्रवाई करते हुए इस ठग को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है, जिससे अब तक कई युवकों को धोखा दिया गया था। एसटीएफ के वरिष्ठ अधिकारियों ने इस मामले को लेकर सभी संबंधित टीमों को बधाई दी और यह सुनिश्चित किया कि आगे भी ऐसे अपराधों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। (FAKE ARMY OFFICER ARREST)

ये भी पढिए-

NATIONAL GAMES MATCH FIXING
NATIONAL GAMES MATCH FIXING

राष्ट्रीय खेलों में फिक्सिंग का बड़ा खुलासा, ताइक्वांडो प्रतियोगिता के डीओसी बदले गए

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.