/ Feb 01, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
BUDGET LIVE: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज, 1 फरवरी 2025 को, संसद में बजट 2025-26 पेश करेंगी। यह बजट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में सरकार के तीसरे कार्यकाल का दूसरा पूर्ण बजट होगा। देशभर के लोगों और उद्योग जगत की निगाहें इस बजट पर टिकी हुई हैं, क्योंकि इसमें कई अहम घोषणाओं की उम्मीद की जा रही है। आम जनता को सबसे ज्यादा उम्मीद इनकम टैक्स स्लैब में बदलाव को लेकर है। विशेषज्ञों का मानना है कि 5 लाख रुपये तक की इनकम पर पूरी तरह टैक्स छूट मिल सकती है, जबकि 10 लाख तक की आय पर टैक्स दरों में कमी की संभावना है।
बजट 2025 में डिजिटल इंडिया अभियान को गति देने के लिए सरकार कुछ बड़े ऐलान कर सकती है। टेलीकॉम सेक्टर को उम्मीद है कि ग्रामीण भारत में इंटरनेट कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए सरकार विशेष प्रावधान करेगी। इसके अलावा, स्मार्टफोन और इंटरनेट सेवाओं की कीमतों में कमी लाने के लिए जीएसटी दरों में कटौती की जा सकती है। सरकार इस बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर के लिए बड़ा आवंटन कर सकती है। रेल, सड़क, एयरपोर्ट और मेट्रो प्रोजेक्ट्स को तेजी से आगे बढ़ाने के लिए नई योजनाओं की घोषणा हो सकती है। इसके अलावा, रोजगार को बढ़ावा देने के लिए स्टार्टअप्स और एमएसएमई सेक्टर को टैक्स में राहत देने की संभावना है।
बजट सत्र दो चरणों में आयोजित होगा। पहला चरण 31 जनवरी से 13 फरवरी तक चलेगा, जबकि दूसरा चरण 10 मार्च से 4 अप्रैल तक होगा। वित्त मंत्री सीतारमण का बजट भाषण आज सुबह 11 बजे शुरू होगा, जिसे टीवी और डिजिटल माध्यमों पर लाइव देखा जा सकता है। देशभर के लोगों को इस बजट से कई उम्मीदें हैं, खासकर मध्यम वर्ग, किसानों और व्यापारियों को राहत मिलने की संभावना जताई जा रही है। अब सभी की निगाहें इस पर टिकी हैं कि वित्त मंत्री इस बार कौन-कौन से बड़े ऐलान करती हैं।
बजट से पहले वित्त मंत्री ने पेश किया आर्थिक सर्वेक्षण, जीडीपी वृद्धि दर इतनी रहने का अनुमान
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.