/ Jan 18, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

महाकुंभ में बम की अफवाह से मचा हड़कंप, आज राजनाथ सिंह लगाएंगे आस्था की डुबकी

MAHAKUMBH 2025: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के छठे दिन सुरक्षा व्यवस्था उस समय हिल गई जब सेक्टर-18 में बम होने की सूचना मिली। एक अज्ञात कॉल में बम होने और थोड़ी ही देर में ब्लास्ट की धमकी दी गई। इसके बाद पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आ गईं। देर रात तक सेक्टर-18 सहित महाकुंभ क्षेत्र में डॉग स्क्वायड, बम डिस्पोजल स्क्वाड और पुलिस ने सघन सर्च ऑपरेशन चलाया। हालांकि, जांच के दौरान कहीं कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। इस दौरान मेला क्षेत्र में जाने वाली गाड़ियों की सघन तलाशी ली गई और 18 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया।
MAHAKUMBH 2025
MAHAKUMBH 2025

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की MAHAKUMBH 2025 यात्रा

महाकुंभ में आज रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के आने की भी तैयारियां जोरों पर हैं। राजनाथ सिंह त्रिवेणी संगम पर आस्था की डुबकी लगाएंगे और अक्षयवट, पातालपुरी, हनुमान मंदिर में दर्शन और पूजा करेंगे। इसके अलावा, वह सरस्वती कूप का भी भ्रमण करेंगे। इस दौरान रक्षा मंत्री सेना के अधिकारियों के साथ एक विशेष बैठक करेंगे। राजनाथ सिंह के आगमन से पहले महाकुंभ और शहर क्षेत्र में सुरक्षा को और कड़ा कर दिया गया है। देर रात आर्मी के जवानों ने इलाके में फ्लैग मार्च किया और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

MAHAKUMBH 2025
MAHAKUMBH 2025

मौनी अमावस्या पर उमड़ेगी भारी भीड़

महाकुंभ में अगला बड़ा आयोजन मौनी अमावस्या के दिन होगा, जो 29 जनवरी को है। इस दिन शाही स्नान का आयोजन होगा और श्रद्धालुओं की रिकॉर्ड भीड़ जुटने की संभावना है। प्रशासन के मुताबिक, करीब 6-7 करोड़ श्रद्धालु इस दिन प्रयागराज में आस्था की डुबकी लगाने पहुंच सकते हैं। सुरक्षा एजेंसियों ने अलर्ट जारी कर मेला क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। अधिकारियों का कहना है कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए विशेष योजनाएं तैयार की गई हैं।

ये भी पढिए-

8TH PAY COMMISSION
8TH PAY COMMISSION

केंद्र सरकार ने आठवें वेतन आयोग का गठन किया, सरकारी कर्मचारियों की बढ़ने वाली है सैलरी?

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.