/ Jan 13, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
SC LAW CLERK VACANCY: सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया ने लॉ क्लर्क कम रिसर्च एसोसिएट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा की है। आवेदन प्रक्रिया 14 जनवरी 2025 से शुरू होगी और इच्छुक उम्मीदवार 7 फरवरी 2025 की रात 11:55 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है। सुप्रीम कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट www.sci.gov.in पर जाकर आवेदन फॉर्म भरा जा सकेगा।
उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से लॉ में ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। इसके साथ ही उम्मीदवार की आयु 20 वर्ष से कम और 32 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी। आयु की गणना 7 फरवरी 2025 को आधार मानकर की जाएगी। आवेदन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए उम्मीदवारों को ₹500 का आवेदन शुल्क जमा करना होगा। इस शुल्क में बैंक चार्ज अलग से जुड़ सकता है। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किया जाएगा। किसी अन्य माध्यम से भेजे गए आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
इस भर्ती प्रक्रिया में चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के माध्यम से होगा। लिखित परीक्षा का आयोजन 9 मार्च 2025 को किया जाएगा। परीक्षा समाप्त होने के बाद 10 मार्च 2025 को दोपहर 12 बजे उत्तर कुंजी (आंसर की) जारी की जाएगी। यदि उम्मीदवार उत्तर कुंजी से संतुष्ट नहीं हैं, तो वे प्रति प्रश्न ₹100 का भुगतान कर 11 मार्च 2025 तक आपत्ति दर्ज कर सकते हैं। आपत्तियां दर्ज कराने के बाद अंतिम उत्तर कुंजी जारी की जाएगी और उसके आधार पर परिणाम घोषित होगा।
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक लिमिटेड में इन पदों पर हो रही है भर्ती, 10 जनवरी तक करें आवेदन
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.