/ Dec 24, 2024

News Elementor

RECENT NEWS

उत्तराखंड में 23 जनवरी 2025 को नगर निकाय चुनाव, 25 को आएंगे रिजल्ट

UTTARAKHAND MUNICIPAL ELECTIONS: उत्तराखंड में 23 जनवरी 2025 को नगर निकाय चुनाव होंगे। राज्य निर्वाचन आयोग ने सोमवार को चुनाव की अधिसूचना जारी की, जिसके बाद प्रदेश में आचार संहिता लागू हो गई। इस चुनाव में 100 नगर निकायों (11 नगर निगम, 43 नगर पालिका और 46 नगर पंचायतें) के लिए मतदान होगा, जबकि 7 नगर निकायों में चुनाव नहीं होंगे।  23 जनवरी को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा, जबकि मतगणना 25 जनवरी को सुबह 8 बजे से शुरू होगी।
UTTARAKHAND MUNICIPAL ELECTIONS
UTTARAKHAND MUNICIPAL ELECTIONS

UTTARAKHAND MUNICIPAL ELECTIONS: ये हैं चुनावों का पूरा कार्यक्रम

चुनाव कार्यक्रम के अनुसार, नामांकन की तिथि 27 से 30 दिसंबर 2024 तक होगी, इसके बाद नामांकन की जांच 31 दिसंबर 2024 से 1 जनवरी 2025 तक की जाएगी। नाम वापसी की प्रक्रिया 2 जनवरी 2025 को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक होगी और चुनाव चिह्न आवंटन 3 जनवरी 2025 को सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक किया जाएगा।  इन नगर निकायों में कुल 30,63,143 मतदाता पंजीकृत हैं, जिनमें से 15,79,789 पुरुष, 14,82,809 महिलाएं और 545 अन्य मतदाता हैं।

ये भी पढिए-

PILIBHIT TERRORIST ENCOUNTER
PILIBHIT TERRORIST ENCOUNTER

पीलीभीत में पंजाब-यूपी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में तीन आतंकवादी ढेर

चुनाव बैलेट पेपर से होंगे

इस बार चुनाव बैलेट पेपर से होंगे। प्रदेश में कुल 601 संवेदनशील और 422 अति संवेदनशील मतदान केंद्र होंगे। चुनाव में 30,000 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी, और सुरक्षा के लिए 18,000 पुलिस कर्मी तैनात किए जाएंगे। चुनाव आयोग ने प्रत्याशियों के खर्च भी निर्धारित किए हैं और पोलिंग स्टेशन तक कर्मचारियों को ले जाने के लिए 2,500 वाहनों की व्यवस्था की है।

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.