/ Dec 09, 2024
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
LIC BIMA SAKHI YOJANA: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के पानीपत में ऐतिहासिक कदम उठाते हुए बीमा सखी योजना का शुभारंभ किया। इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त और आत्मनिर्भर बनाना है। कार्यक्रम में “स्वावलंबी नारी, खुशहाली हमारी” थीम के तहत प्रधानमंत्री ने हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और त्रिपुरा की महिलाओं को योजना से जुड़े पत्र भी सौंपे। इस अवसर पर केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल और तीन अन्य केंद्रीय मंत्री भी मौजूद रहे।
यह योजना लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन (एलआईसी) की पहल है, जो 18 से 70 साल की उन महिलाओं के लिए है, जिन्होंने कम से कम 10वीं कक्षा पास की है। योजना के तहत महिलाओं को तीन साल की विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी, जिसमें उन्हें वित्तीय प्रबंधन और बीमा के महत्व को समझाने की तकनीक सिखाई जाएगी।
ट्रेनिंग के दौरान महिलाओं को आर्थिक सहायता भी दी जाएगी। पहले साल 7,000 रुपये प्रति माह, दूसरे साल 6,000 रुपये प्रति माह और तीसरे साल 5,000 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे। यह सहयोग 3 साल में कुल 2 लाख रुपये से अधिक होगा। इसके साथ ही, ट्रेनिंग के बाद महिलाएं एलआईसी एजेंट के रूप में काम करने का मौका पाएंगी। बीए पास महिलाओं को डेवेलपमेंट ऑफिसर बनने का भी अवसर मिलेगा।
बीमा सखी योजना के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया बेहद आसान है। इच्छुक महिलाएं एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं। आवेदन के लिए नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर और ईमेल जैसी जानकारी भरनी होगी। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि यह योजना न केवल महिलाओं को सशक्त बनाएगी, बल्कि देश के आर्थिक विकास में भी योगदान देगी। बीमा सखी योजना महिलाओं के जीवन में नई उम्मीद और नए अवसर लाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।
जेवर एयरपोर्ट पर हुई पहली सफल लैन्डिंग, अप्रैल तक शुरू हो सकती हैं व्यावसायिक उड़ानें
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.