/ Dec 07, 2024

News Elementor

RECENT NEWS

सीएम धामी की होमगार्ड्स स्थापना दिवस पर बड़ी घोषणाएं, जवानों को मिलेंगी ये सुविधाएं

CM DHAMI HOME GUARDS: उत्तराखंड के सीएम धामी ने देहरादून में होमगार्ड्स और नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में रैतिक परेड का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विभागीय स्मारिका-2024 और कैलेंडर का विमोचन भी किया। सीएम ने कहा कि होमगार्ड्स के जवान राज्य की सुरक्षा और शांति सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। विभागों को आधुनिक संसाधन और सुविधाएं प्रदान करके उनकी सेवाओं को और प्रभावी बनाने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है।  होमगार्ड स्थापना दिवस के मौके पर सीएम धामी ने कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं।
CM DHAMI HOME GUARDS
CM DHAMI HOME GUARDS

CM DHAMI HOME GUARDS: जवानों के लिए ये घोषणाएं

अब से पुलिस कार्मिकों और सीडीआरएफ की तरह 9000 फीट से अधिक ऊंचाई पर तैनात होमगार्ड स्वयंसेवकों को 200 रुपए प्रतिदिन की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इसके अलावा, सीडीआरएफ जवानों के साथ ही प्रशिक्षित होमगार्ड की तैनाती होने पर 100 रुपए प्रतिदिन की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इसके साथ ही, होमगार्ड विभाग के राजपत्रित एवं राजपत्रित अधिकारियों और कर्मचारियों को वर्दी भत्ते के रूप में मिलने वाली राशि को अब हर तीन साल की जगह प्रतिवर्ष दिया जाएगा। 60 साल की उम्र पूरी करने वाले सभी होमगार्ड को होमगार्ड कल्याण कोष से दी जाने वाली अनुग्रह राशि में 50,000 रुपए की बढ़ोतरी की जाएगी।

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.