/ Dec 06, 2024
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
UCADA HELIPORT: उत्तराखंड सरकार ने राज्य के दूरस्थ और पहाड़ी क्षेत्रों को बेहतर हवाई कनेक्टिविटी से जोड़ने के लिए उल्लेखनीय कदम उठाए हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य में हेली सेवाओं का तेजी से विकास हो रहा है। बीते दो साल में आठ हेलीपोर्ट बनकर तैयार हो चुके हैं, जबकि छह अन्य स्थानों पर निर्माण कार्य जारी है। इस पहल का उद्देश्य न केवल पर्यटन को बढ़ावा देना है, बल्कि आपदा प्रबंधन और आपातकालीन सेवाओं को भी मजबूत बनाना है।
उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यू-काडा) ने सहस्रधारा, श्रीनगर, गौचर, चिन्यालीसौड़, हल्द्वानी, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, और मुनस्यारी में हेलीपोर्ट तैयार कर यात्रियों के लिए नियमित सेवाएं शुरू की हैं। इसके अलावा, त्रियुगीनारायण, जोशीमठ, मसूरी, रामनगर, बागेश्वर और हरिद्वार में हेलीपोर्ट का निर्माण कार्य प्रगति पर है। राज्य सरकार का लक्ष्य अगले एक साल में इन सभी परियोजनाओं को पूरा करना है।
हेलीपोर्ट निर्माण के साथ-साथ राज्य सरकार जौलीग्रांट और पंतनगर एयरपोर्ट का भी विस्तार कर रही है। जौलीग्रांट एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार विकसित किया जा रहा है, जबकि पंतनगर को ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट के रूप में विकसित किया जा रहा है। इन एयरपोर्ट के विस्तार से राज्य में बड़ी हवाई सेवाओं का मार्ग प्रशस्त होगा। हेलीपोर्ट पर एक साथ कई हेलीकॉप्टरों की पार्किंग, मेंटेनेंस सुविधा, यात्रियों के लिए विश्राम गृह, कैंटीन, और शौचालय जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। यह छोटे लेकिन अत्याधुनिक हवाई अड्डों की तरह विकसित किए जा रहे हैं।(UCADA HELIPORT)
दिल्ली में उत्तराखंड की बसों का संचालन फिर से शुरू, इसलिए लगा था प्रतिबंध
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.