/ Dec 06, 2024

News Elementor

RECENT NEWS

मिष्ठान फूड्स पर सेबी की बड़ी कार्यवाई, शेयरों में आई इतनी गिरावट

MISHTANN FOODS के शेयर शुक्रवार को 20% गिरकर 12.42 रुपये पर पहुंच गए। इसका कारण यह है कि सेबी (SEBI) ने मिष्ठान फूड्स और पांच कंपनियों को शेयर बाजार में कारोबार करने से रोक दिया है। सेबी ने इन कंपनियों पर वित्तीय गड़बड़ी, धोखाधड़ी और कंपनी के कामकाजी नियमों का पालन न करने के आरोप लगाए हैं। इस वजह से मिष्ठान फूड्स के शेयरों में भारी गिरावट आई है और निवेशकों में चिंता बढ़ गई है।

MISHTANN FOODS
MISHTANN FOODS

MISHTANN FOODS पर लगे हैं ये आरोप

इसके अलावा, सेबी ने MFL को वह फंड लौटाने का आदेश दिया है, जो उसने गलत तरीके से अपनी समूह इकाइयों के माध्यम से जुटाए थे और प्रमोटर व डायरेक्टर्स को डायवर्ट कर दिए थे। कंपनी के सार्वजनिक शेयरधारकों की संख्या भी 2018 के अंत में सिर्फ 516 थी, जो अब बढ़कर 4.23 लाख हो गई है। इसके बाद सेबी ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) को आदेश दिया है कि वह MFL द्वारा दायर किसी भी राइट्स इश्यू आवेदन को मंजूरी न दे। सेबी ने कंपनी और उसके अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है, और 21 दिनों के भीतर इसका जवाब देने के लिए कहा है।

ये भी पढिए-

RBI POLICY
RBI POLICY

RBI की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी की बैठक, 11वीं बार रेपो रेट स्थिर, EMI में राहत

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.