/ Dec 04, 2024
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
AMAZE: होंडा कार्स इंडिया ने 4 दिसंबर 2024 को अपनी पॉपुलर सेडान होंडा अमेज का नया फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च कर दिया है। नई होंडा अमेज 3 वैरिएंट्स और 6 रंगों में उपलब्ध है, जिसमें शुरुआती कीमत ₹7.99 लाख (एक्स-शोरूम पैन इंडिया) रखी गई है। टॉप वैरिएंट की कीमत ₹10.89 लाख तक जाती है। यह इंट्रोडक्टरी कीमतें केवल 45 दिनों के लिए उपलब्ध हैं, जिसके बाद कीमतों में वृद्धि हो सकती है।नई अमेज की डिलीवरी जनवरी 2025 से शुरू होगी। कंपनी 3 साल/अनलिमिटेड किलोमीटर की स्टैंडर्ड वारंटी दे रही है, जिसे 7 साल तक बढ़ाया जा सकता है।
नई अमेज के डिजाइन में कई बदलाव किए गए हैं। इसके फ्रंट में बड़ी और सीधी ग्रिल, ट्विन पॉड प्रोजेक्टर हेडलाइट्स और साफ-सुथरे बम्पर दिए गए हैं। साइड में नए मल्टी-स्पोक एलॉय व्हील्स और रियर प्रोफाइल में नई सिटी से मिलती-जुलती डिजाइन दिखाई देती है। इसके अलावा, इसमें नए ऑप्सिडियन ब्लू कलर सहित 6 रंगों का विकल्प है। केबिन में 10.25 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और बेज लेदरेट अपहोल्स्ट्री दी गई है। इसमें वायरलेस चार्जिंग, रियर एसी वेंट्स और 6-स्पीकर साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स भी हैं। कंपनी का दावा है कि यह कार सीवीटी ट्रांसमिशन के साथ 19.46 किमी/लीटर का माइलेज देगी।
नई अमेज में 6 एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) जैसे सुरक्षा फीचर्स दिए गए हैं। यह कार लेन-कीप असिस्ट और फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग जैसी सुविधाओं से लैस है। नई होंडा अमेज में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 90hp की पावर और 110Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल और सीवीटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है। कंपनी का कहना है कि यह कार 19.46 किमी/लीटर (सीवीटी ट्रांसमिशन) और 18.65 किमी/लीटर (मैनुअल ट्रांसमिशन) का माइलेज देती है।
5-स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ लॉन्च हुई नई स्विफ्ट डिजायर, जानें कीमत और फीचर्स
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.